शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में 8.25 करोड़ से लगेंगे 29 ट्यूबवेल

शहर हलके के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में 8 करोड़ 25 लाख 61 हजार रुपये की राशि से नए ट्यूबवेल लगाने का कार्य किया जा रहा है। शहरी क्षेत्र में दो व ग्रामीण क्षेत्र में चार ट्यूबवेलों का निर्माण कार्य हो चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Jul 2021 06:30 AM (IST) Updated:Wed, 14 Jul 2021 06:30 AM (IST)
शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में 8.25 करोड़ से लगेंगे 29 ट्यूबवेल
शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में 8.25 करोड़ से लगेंगे 29 ट्यूबवेल

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : शहर हलके के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में 8 करोड़ 25 लाख 61 हजार रुपये की राशि से नए ट्यूबवेल लगाने का कार्य किया जा रहा है। शहरी क्षेत्र में दो व ग्रामीण क्षेत्र में चार ट्यूबवेलों का निर्माण कार्य हो चुका है। हलके में 29 ट्यूबवेल लगाए जाएंगे। इसके बाद पानी की किल्लत दूर हो जाएगी। विधायक असीम गोयल ने बताया लोगों को स्वच्छ पेयजल और बेहतर तरीके से मिल सके, इसके लिए जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लिए 8 करोड़ 25 लाख 61 हजार की राशि से नये ट्यूबवेल लगाने का काम किया जा रहा है। इन ट्यूबवेलों में शहरी क्षेत्र के लिए 17 व ग्रामीण क्षेत्र के लिए 12 ट्यूबवेल लगाये जायेंगे। गर्मियों में पीने के पानी की समस्या उत्पन्न हो जाती थी और कई जगह पुराने ट्यूबवेल भी खराब हो जाते थे। उन्होंने कहा कि इन कार्यों में पुराने ट्यूबवेलों को बदला जायेगा वहीं नये ट्यूबवेल भी शामिल हैं ताकि लोगों को गर्मी के मौसम में पेयजल की आपूर्ति सुचारू रूप से मिलती रहे।

शहरी क्षेत्र के तहत जो सुल्तानपुर में 27.01 लाख व डंगडेहरी में 17.41 लाख, बलदेवनगर (काली माता मंदिर में) 26.43 लाख, जग्गी कालोनी, नारायणगढ़ रोड पर 35.04 लाख, गांव कांवला में 33.26 लाख, गांव मंडौर में बूस्टर के नजदीक 30.68 लाख, इसी गांव में हर्बल पार्क के नजदीक 35.19 लाख, नसीरपुर में 37.35 लाख, देवीनगर कश्यप धर्मशाला के नजदीक 39.32 लाख, गांव काकरू में 30.23 लाख, केन्द्रीय कारागार नजदीक मंदिर के पास 30.70 लाख रुपये की लागत से ट्यूबवेल लगाए जाएंगे। इसी तरह हाउसिग बोर्ड बलदेवनगर में 30.08 लाख, रतनगढ़ में 23.98 लाख, केन्द्रीय कारागार के नजदीक 31 लाख रूपये, सद्दोपुर में 27.86 लाख, सौंडा में 32.76 लाख व सेठी इन्कलेव कालोनी नजदीक नारायणगढ़ रोड 35.40 लाख रुपये की लागत से ट्यूबवेल लगेंगे। ग्रामीण इलाकों में यहां लगाए जाएंगे ट्यूबवेल

ग्रामीण क्षेत्र में 301.56 लाख की राशि से 12 ट्यूबवेल लगाए जाएंगे। इनमें गांव अमीपुर में 19.96 लाख, बहबलपुर 16.57 लाख, बेगोमाजरा में 37.72 लाख व जैतपुरा में 24.34 लाख रुपये की लागत से ट्यूबवेलों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। इसके अलावा धुराला में 18.77 लाख, धुरकड़ा में 27 लाख, लौटां में 25.06 लाख, मस्तपुर में 17.86 लाख, नन्यौला में 36.23 लाख, रोशनपुरा में 28.06 लाख, रूपोमाजरा में 25.06 व उदयपुर में 25.85 लाख की राशि से लगाये जाने टयूबलों का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

chat bot
आपका साथी