प्लाट के नाम पर मिक्सी कारोबारी से 20 लाख ठगे

पिता-पुत्र ने प्लाट दिलाने के नाम पर शहरी एस्टेट में रहने वाले मिक्सी कारोबारी अनुज गुप्ता के साथ 20 लाख 50 हजार रुपये की ठगी कर दी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 05:35 AM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 06:12 AM (IST)
प्लाट के नाम पर मिक्सी कारोबारी से 20 लाख ठगे
प्लाट के नाम पर मिक्सी कारोबारी से 20 लाख ठगे

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर: पिता-पुत्र ने प्लाट दिलाने के नाम पर शहरी एस्टेट में रहने वाले मिक्सी कारोबारी अनुज गुप्ता के साथ 20 लाख 50 हजार रुपये की ठगी कर दी। थाना शहर पुलिस ने शिकायत पर चरखी मोहल्ला निवासी गुरपाल सिंह और तरविद्र सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। शिकायत में अनुज गुप्ता ने बताया कि आरोपित गुरपाल सिंह और उसके बेटे तरविद्र सिंह ने बताया कि उनकी मानकपुर रोड पर जमीन है वह उन्हें सस्ते में प्लाट दिला देंगे। इसके बाद उनके कहने पर प्लाट देखने चले गए। यहां उन्होंने एक प्लाट दिखाया और बेचने के बाद इसकी चहारदीवारी कराने की बात कही। उनकी बातों पर विश्वास होकर उन्होंने प्लाट खरीदने के लिए डील फाइनल कर दी। अनुज गुप्ता ने बताया कि डील फाइनल करने के बाद उन्होंने साढ़े सात लाख और चाचा संजीव गुप्ता ने साढ़े 12 लाख रुपये का चेक के माध्यम से भुगतान किया। इसके अलावा प्लाट की बाउंड्री वॉल करने के लिए अलग से 50 हजार रुपये दिए थे, लेकिन जब बाद में इसकी इंक्वायरी कराई तो पता लगा यह प्लाट तरविद्र सिंह का नहीं है। जब उसने आरोपित से पैसे वापस देने की बात कही तो वह आनाकानी करने लगा। बाद में परेशान होने के बाद उन्होंने पुलिस को इसकी शिकायत दी।

chat bot
आपका साथी