11.58 करोड़ वाटर टैक्स बकाया, सीवरेज का बकाया पहुंचा 2.25 करोड़

पानी का इस्तेमाल करने के बाद अब बकायेदार टैक्स देने में आनाकानी करने लगे हैं। अंबाला के ऐसे बकायेदारों को डिफाल्टर की सूची में शामिल किया जायेगा जो पब्लिक हेल्थ विभाग की ओर जारी तीन नोटिस के बाद भी टैक्स का भुगतान करने में रुचि नहीं दिखायी। इसमें पानी टैक्स के अलावा सीवरेज टैक्स भी शामिल है। पब्लिक हेल्थ विभाग का 11 करोड़ 5

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Mar 2020 06:59 AM (IST) Updated:Sat, 07 Mar 2020 06:59 AM (IST)
11.58 करोड़ वाटर टैक्स बकाया, सीवरेज का बकाया पहुंचा 2.25 करोड़
11.58 करोड़ वाटर टैक्स बकाया, सीवरेज का बकाया पहुंचा 2.25 करोड़

जागरण संवाददाता, अंबाला : पानी का इस्तेमाल करने के बाद अब कई उपभोक्ता टैक्स देने में आनाकानी कर रहे हैं। विभाग ऐसे बकायेदारों को डिफाल्टर की सूची में शामिल करेगा, जो जन स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी तीन नोटिस के बाद भी टैक्स का भुगतान करने में रुचि नहीं दिखा रहे। इसमें पानी टैक्स के अलावा सीवरेज टैक्स भी शामिल है।

पब्लिक हेल्थ विभाग का 11 करोड़ 58 लाख पानी और 2 करोड़ 38 लाख रुपये सीवरेज का टैक्स वर्षो से बकाया है। बकाया टैक्स जमा नहीं होने से आर्थिक बोझ बढ़ता देख पब्लिक हेल्थ विभाग ने बकायेदारों से सख्ती से निपटने का मन बनाया है। इसके तहत लगातार नोटिस का असर नहीं होने पर पानी के कनेक्शन काटने की तैयारी है। इसके लिए विभाग ने बड़े डिफाल्टरों की सूची तैयार करानी शुरू कर दी है। विभाग दर्ज करा सकता है एफआइआर

नगर परिषद का मौजूदा समय में क्षेत्र के करीब एक हजार लोगों पर लाखों रुपये का पानी से लेकर सीवरेज टैक्स बकाया है। कई नोटिसों के बाद भी जमा नहीं कर रहे हैं। परिषद क्षेत्र के 10 हजार से अधिक के बकायेदारों की सूची बनाई जा रही है। इसमें अभी करीब 200 लोगों की लिस्ट तैयार की गई है। इन्हें अंतिम नोटिस भेजी जा रही है। लोगों को बकाया जमा करने का समय दिया गया है। इस समयावधि में बकाया जमा न करने पर उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाए जाने की भी कार्रवाई करवाई की जा सकती है। पानी की टंकियों और रखरखाव की पड़ताल

पेयजल योजना के अंतर्गत निर्मित पानी की टंकियों के संचालन और रखरखाव की पड़ताल भी जन स्वास्थ्य विभाग करा रहा है। इस कार्य में लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। जल कर की वसूली की पड़ताल की तो नगर निगम, नगर परिषद सहित कई ग्राम पंचायत क्षेत्रों में वसूली अपेक्षित नहीं हुई। अब वसूली के लिए जारी किए जाने वाली नोटिस से लेकर वसूली की क्या प्रगति है इस बारे में भी समीक्षा शुरू हो चुकी है। अंबाला छावनी में पानी के एक लाख रुपये से अधिक के बकायेदार

देवेंद्र सिंह, राय मार्केट 1.06 लाख

जोगिन्दर सिंह, लालकुर्ती 1.47 लाख

लक्षमन सिंह, लालकुर्ती 1.13 लाख

केवी शर्मा, लालकुर्ती 1.19 लाख

सोना देवी, होटल संचालक 1.03 लाख

मदनलाल हरिराम, सरायपक्की 1.06 लाख

सुरजीत सिंह, बत्रा होटल 1.16 लाख

सुरजीत सिंह, बत्रा होटल 1.68 लाख

ओपी कोचर, शिवाय होटल 1.22 लाख

आनंदवीर सिंह, शिवाय होटल 1.11 लाख

मंगतराम, पूरन ढाबा 1.41 लाख

गुरचरन सिंह, राय मार्केट 1.02 लाख

गुरचरन सिंह, राय मार्केट 1.68 लाख

अनिल वत्रा, कैफेश 1.10 लाख

मैनेजर पैरी होटल 1.39 लाख

सरबजीत सिंह 1.31 लाख पानी और सीवर का टैक्स बकाया जमा न कराने वालों को चेतावनी दी गई है कि वह बकाया विभाग में जमा करा दें अन्यथा उनके पानी के कनेक्शन काट दिये जायेंगे। पानी का 11 करोड़ 58 लाख और सीवरेज का 2 करोड़ 30 लाख रुपये जमा कराने के लिए संबंधित अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय की गई है।

- अनिल चौहान, एक्सईएन पब्लिक हेल्थ विभाग अंबाला

chat bot
आपका साथी