शहर की सुंदरता के लिए सड़कों पर लगाए गए पेड़ देखरेख के अभाव में सूखे

जागरण संवाददाता अंबाला शहर की सुंदरता को चार चांद लगाने के लिए सुंदरीकरण का काम चल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Jun 2021 08:25 AM (IST) Updated:Sat, 05 Jun 2021 08:25 AM (IST)
शहर की सुंदरता के लिए सड़कों पर लगाए गए पेड़ देखरेख के अभाव में सूखे
शहर की सुंदरता के लिए सड़कों पर लगाए गए पेड़ देखरेख के अभाव में सूखे

जागरण संवाददाता, अंबाला : शहर की सुंदरता को चार चांद लगाने के लिए सुंदरीकरण का काम चल रहा है। छावनी की सभी सड़कों के मरम्मत से लेकर निर्माण कार्य कराने के लिए नगर परिषद अंबाला सदर ने अभियान चला रखा है। सड़क के बीच डिवाइडर के बीच सुंदर पौधों के साथ आकर्षक दिखने वाली लाइटें भी लगाई गई है। अब छावनी के प्रमुख सड़कों में शामिल फुटबाल चौक से स्वास्तिक चौक को जाने वाली सड़क के बीच डिवाइडर पर लगे पेड़ को हटाकर दूसरे लगाए गए। लगाए गए दूसरे पौधों की समय से पानी न मिलने और देखरेख के अभाव में सूख गए। अब यह सूखे हुए पौधे शहर की सुंदरता पर दाग लगाने का काम कर रहें हैं।

------------

वर्ष 2015-16 के बताए जा रहे पौधे

छावनी की सड़कों के बीच डिवाइडर पर सुंदरता के लिए लगाए गए पौधों को वर्ष 2015-16 में लगाए जाने की बात नगर परिषद के अधिकारी कर रहे हैं। इन पौधों को शिफ्ट करके लगाया गया था। इन पौधों को समय से पानी न मिलने और देखरेख के अभाव में सूख गए। डिवाइडर पर शिफ्टिग करके पौधों को लगाया गया था। कुछ के सूख जाने की सूचना है, जिसे बदलने के लिए जिम्मेदार लोगों को कहा गया है।

- विकास धीमान, एक्सइएन नगर परिषद अंबाला सदर।

chat bot
आपका साथी