विश्व मलेरिया दिवस को लेकर लगाया प्रशिक्षण कैंप

विश्व मलेरिया दिवस को लेकर मंगलवार को लेकर मंगलवार को उप सिविल सर्जन मलेरिया शाखा के कार्यालय में प्रशिक्षण शिविर लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Apr 2019 06:00 AM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 06:31 AM (IST)
विश्व मलेरिया दिवस को लेकर लगाया प्रशिक्षण कैंप
विश्व मलेरिया दिवस को लेकर लगाया प्रशिक्षण कैंप

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : विश्व मलेरिया दिवस को लेकर मंगलवार को लेकर मंगलवार को उप सिविल सर्जन मलेरिया शाखा के कार्यालय में प्रशिक्षण शिविर लगाया गया। इस शिविर में सिविल सर्जन डॉ. संत लाल वर्मा ने स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों, महिला एवं पुरुष बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मियों व लैब टेक्नीशियन को मलेरिया को लेकर बरती जाने वाली एहतियात बारे बताया। डॉ. वर्मा ने बताया कि लक्ष्य जीरो के तहत सभी पंचायत प्रतिनिधियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं हेल्पर सहित स्कूलों व अन्य महकमों से सहयोग लेकर इसे सफलतापूर्वक मनाया जाए। जागरूकता रैली व सोशल माध्यमों से भी जागरूक किया जाए। सिविल सर्जन ने बताया कि बुखार से पीड़ित प्रत्येक व्यक्ति की ब्लड स्लाइड बनाई जाए, घरों के आसपास पानी जमा न होने दें, तालाबों में गुम्बुजिया मछलियां छुड़वाई जाएं, सप्ताह में एक बार कूलर खाली कर सूखाया जाए, फोगिग कार्य में पंचायत प्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाए। मलेरिया का टेस्ट निश्शुल्क उपलब्ध है।

chat bot
आपका साथी