ऑक्सीजन सपोर्ट पर अस्पताल में दाखिल 13 मरीजों की मौत

कोरोना की दूसरी लहर में रविवार को अस्पतालों में ऑक्सीजन सपोर्ट

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 07:50 AM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 07:50 AM (IST)
ऑक्सीजन सपोर्ट पर अस्पताल में दाखिल 13 मरीजों की मौत
ऑक्सीजन सपोर्ट पर अस्पताल में दाखिल 13 मरीजों की मौत

जागरण संवाददाता, अंबाला :

कोरोना की दूसरी लहर में रविवार को अस्पतालों में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रहे 13 मरीजों की मौत हो गई। कोरोना से अब तक जिले में मरने वालों की संख्या 334 तक पहुंच गई है। संक्रमित मिलने वाले मरीजों की संख्या में रिकार्ड इजाफा हुआ और एक दिन में 500 नए केस सामने आए। अब तक जिले में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 24798 तक पहुंच गई, इसमें 19410 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं। पॉजिटिव मरीजों में 173 अस्पताल में ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं इसके अलावा 13 को वेंटिलेटर पर रखकर चिकित्सक इलाज करके ठीक करने में दिनरात जुटे हैं।

कोरोना संक्रमण से रविवार को मरने वालों में जटवाड़ निवासी 82 वर्षीय बुजुर्ग पुरुष, शहजादपुर का 64 वर्षीय बुजुर्ग, अंबाला छावनी के साहिबपुरा का 71 वर्षीय बुजुर्ग, छावनी के रामकृष्ण कालोनी की 38 वर्षीया महिला, नारायणगढ़ का 71 वर्षीय बुजुर्ग, अंबाला शहर के जग्गी कालोनी निवासी 80 वर्षीया बुजुर्ग महिला, न्यू विवेक विहार कालोनी निवासी 45 वर्षीय पुरुष, मनमोहननगर अंबाला शहर का 38 वर्षीय पुरुष, गड़गढ़ का 82 वर्षीय बुजुर्ग, हरि पैलेस अंबाला शहर की 35 वर्षीया महिला, 55 वर्षीय पुरुष, अंबाला शहर सुभाष गली की 27 वर्षीय महिला और हिदवान की 71 वर्षीया बुजुर्ग महिला शामिल है। इसी तरह जिले में पॉजिटिव आए मरीजों में अंबाला शहर के 123, अंबाला छावनी के 81, शहजादपुर के 80, मुलाना के 43, बराड़ा के 39, नारायणगढ़ के 17 और चौड़मस्तर के 117 लोग शामिल हैं।

--------------

तीन लाख से अधिक लोगों के लिए गए सैंपल

नागरिक अस्पताल अंबाला छावनी, शहर, नारायणगढ़, बराड़ा, चौड़मस्तपुर सहित अन्य स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रविवार को 340752 लोगों के सैंपल लिए। इसमें आरटीपीसीआर से 294271 नमूनों को जांच के लिए लैब भेजा गया, जबकि एंटीजन रैपिड किट से 46471 से जांच हुई। एंटीजन रैपिड किट से हुई जांच में जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई उसे होम आइसोलेट होने की सलाह दी गई।

chat bot
आपका साथी