तीन लेयर की सुरक्षा ईवीएम-वीवीपैट

छावनी में तीन तो शहर में एक स्थान पर होगी मतों की गिनती

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Oct 2019 08:20 AM (IST) Updated:Wed, 23 Oct 2019 08:20 AM (IST)
तीन लेयर की सुरक्षा ईवीएम-वीवीपैट
तीन लेयर की सुरक्षा ईवीएम-वीवीपैट

जागरण संवाददाता, अंबाला: विधानसभा चुनाव में चारों सीटों के लिए मतदान हो चुका है। प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम में कैद है। छावनी और शहर में बनाए गए मतदान केंद्रों में ईवीएम और वीवीपैट थ्री लेयर सुरक्षा में है। केंद्रों के बाद सुरक्षा घेरे में कर्मचारी हथियारों के साथ तैनात हैं। ईवीएम और वीवीपैट सीसीटीवी की निगरानी में हैं। अंबाला छावनी में जहां तीन मतगणना केंद्र हैं, वहीं शहर में एक मतगणना केंद्र बनाया गया है। सीसीटीवी के जरिये 24 घंटे नजर रखी जा रही है, जबकि 24 अक्टूबर को मतगणना होगी, जो अंबाला की चार सीटों पर खड़े 36 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेगा। इस तरह से बनाया गया है सिक्योरिटी प्लान

अंबाला छावनी के बीपीएस प्लेनेटेरियम, एसडी कालेज और डीएवी रिवरसाइड स्कूल तथा शहर के ओपीएस विद्या स्कूल में मतदान केंद्र ब नाए गए हैं। इसके लिए थ्री लेयर सिक्योरिटी को अपनाया गया है। निर्धारित स्ट्रांग रूम में रखी गई ईवीएम और वीवीपैट की पुलिस और अर्धसैनिक बलों द्वारा चौबीसों घंटे कड़ी निगरानी की जा रही है। ईवीएम और वीवीपीएटी मशीनों की सुरक्षा को लेकर पुलिस द्वारा चुनाव आयोग के निर्देशों की सख्ती से अनुपालना की जा रही है। स्ट्रांग रूम के पास त्रिस्तरीय सुरक्षा की गई है। पहली पंक्ति में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों को स्ट्रांग रूमों के बाहर तैनात किया गया है। इसी तरह हरियाणा सशस्त्र पुलिस बल के जवान दूसरी पंक्ति में तैनात हैं, जबकि तीसरी पंक्ति में जिला पुलिस के जवान ईवीएम की सिक्योरिटी में तैनात हैं। इन विधानसभा हलकों की होगी काउंटिग

अंबाला छावनी में तीन तो शहर में एक मतगणना केंद्र बनाया गया है। इन में सुबह सात बजे से काउंटिग शुरू हो जाएगी। इसके तहत बीपीएस प्लेनेटेरियम अंबाला छावनी में नारायणगढ़ विस हलका, एसडी कालेज अंबाला छावनी में छावनी विस हलका, डीएवी रिवरसाइड अंबाला छावनी में मुलाना (आरक्षित) हलका तथा ओपीएस विद्या स्कूल शहर में अंबाला शहर विस हलका की मतों की गणना की जाएगी। फोटो 36

मतगणना केंद्रों में बनाए गए स्ट्रांग रूम की सुरक्षा थ्री लेयर है। सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं, जिसके जरिये चौबीस घंटे नजर रखी जा रही है। स्ट्रांग रूम के बाहर सशस्त्र बल तैनात हैं।

अभिषेक जोरवाल, एसपी अंबाला फोटो 1

जिले में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हुआ है, जिसके लिए कर्मचारियों और जनता ने सहयोग दिया है। मतगणना के लिए सारे इंतजाम पूरे कर लिए हैं। ईवीएम और वीवीपैट की सुरक्षा चाकचौबंद है।

अशोक कुमार, डीसी अंबाला

chat bot
आपका साथी