हलचल समाचार

पुलिस ने तीन जुआरी और एक सट्टेबाज को किया काबू अंबाला शहर सीआइए वन टीम ने कार्रवाई क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 06:10 AM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 06:10 AM (IST)
हलचल समाचार
हलचल समाचार

पुलिस ने तीन जुआरी और एक सट्टेबाज को किया काबू

अंबाला शहर : सीआइए वन टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपित मनमोहन नगर निवासी नमन, प्रवीन कुमार व सुनील कुमार उर्फ सन्नी को गुरुद्वारा मंजी साहब के पास सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए 35450 रुपये सहित गिरफ्तार किया है। इसी तरह छावनी में सीआइए टू टीम ने ग्वाल मंडी निवासी रूप लाल को नजदीक भारत माता चौक से सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खेलते हुए 3350 रुपये सहित काबू किया है। मारपीट के मामले में पांचवां आरोपित काबू

अंबाला शहर : मारपीट के मामले में शहर थाना पुलिस ने आरोपित कोठी मोती नगर निवासी शुभम को गिरफ्तार किया है। इस मामले में चार आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। यह मामला मोती नगर निवासी साहिब सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता के मुताबिक 2 जुलाई को आरोपित आकाश, अंकुश, साहिल, अभिषेक, शुभम व कमल उर्फ जीतू ने मिलकर मोती नगर आश्रम के पास उसका रास्ता रोककर उसकी लोहे की राड से हमला किया। इसमें वह घायल हो गया और आरोपित जाते समय जान से मारने की धमकी देकर गये। वहीं एक अन्य मारपीट के मामले में आरोपित अभिषेक, साहिल व अंकुश को काबू किया। इस मामले में दो आरोपितों को पहले की काबू किया जा चुका है। शिकायतकर्ता अरूण कुमार के मुताबिक आरोपित जगमोहन सिंह उर्फ जग्गी व जोगिन्द्र सिंह एवं झंडी ने 24 जुलाई 2020 को मोटर मार्केट में उससे व उसके भतीजे से मारपीट कर उसके भतीजे से सोने की चेन व मोबाइल भी छीन लिया। कैदियों से मोबाइल बरामद

अंबाला शहर : सेंट्रल जेल में एक बार फिर से कैदियों के पास से मोबाइल, सिम व बैट्री मिले। इस बार यह फोन कैदी धीरज उर्फ सुक्खा, दीपक व गुरदीप उर्फ पिटू से बरामद हुए। जेल के सहायक उप अधीक्षक धज्जा राम ने बलदेव नगर थाना में शिकायत देकर बताया कि 13 सितंबर को केन्द्रीय कारागार में निरीक्षण के दौरान कैदी धीरज उर्फ सुक्खा, दीपक व गुरदीप उर्फ पिटू से तीन मोबाइल फोन दो बिना सिम तथा बैट्री सहित बरामद हुए।

chat bot
आपका साथी