ईट भट्ठे से मुक्त कराए 35 बंधुआ मजदूर

गोकलगढ़ गांव के शर्मा ब्रिक्स से बंधुआ मजदूरों को प्रशासनिक अधिकारियों ने मुक्त कराया है। प्रशासनिक टीम में मुलाना नायब तहसीलदार मुलाना थाना प्रभारी हरभजन ¨सह दल बल सहित मौजूद रहे। ड्यूटी मजिस्ट्रेट अमित वर्मा ने दोनों पक्षों की बात सुन कर बंधुआ मजदूरों को उनकी बकाया राशि दिलवा कर ईट भट्ठे से मुक्त कराया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 02:01 AM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 02:01 AM (IST)
ईट भट्ठे से मुक्त कराए 35 बंधुआ मजदूर
ईट भट्ठे से मुक्त कराए 35 बंधुआ मजदूर

संवाद सहयोगी, मुलाना : गोकलगढ़ गांव के शर्मा ब्रिक्स से बंधुआ मजदूरों को प्रशासनिक अधिकारियों ने मुक्त कराया है। प्रशासनिक टीम में मुलाना नायब तहसीलदार, मुलाना थाना प्रभारी हरभजन ¨सह दल बल सहित मौजूद रहे। ड्यूटी मजिस्ट्रेट अमित वर्मा ने दोनों पक्षों की बात सुन कर बंधुआ मजदूरों को उनकी बकाया राशि दिलवा कर ईट भट्ठे से मुक्त कराया।

शर्मा ब्रिक्स (ईट भट्ठा) पर उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों से आए करीब 35 मजदूर काम करते थे। शर्मा ब्रिक्स मालिक मजदूरों को उनकी मजदूरी समय पर नहीं देता था। उसकी शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों को की गई। इसके बाद ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार मुलाना अमित वर्मा के नेतृत्व में भट्ठे पर रेड की गई। टीम के साथ मुलाना थाना प्रभारी हर भजन ¨सह दल बल सहित मौजूद रहे। नायब तहसीलदार अमित वर्मा ने दोनों पक्षों बात सुन मजदूरों की बकाया राशि जो ईट भट्ठा मालिक की ओर बनती थी। मौके पर दिलवा कर मजदूरों को मुक्त करा दिया। उसके बाद मजदूर वहां से वाहन कर अपने घर चले गए।

-मजदूरों ने दिल्ली में शिकायत की थी। उसके बाद मुझे ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्ति किया गया। मजदूरों ने बताया कि उनको पहले पैसे दिए जाते थे, लेकिन बाद में ईट भट्ठा मालिक उनकी मजदूरी के पैसे रोक कर बैठ गया। वहां जाकर मजदूरों के पैसे दिलवा दिए गए।

अमित वर्मा, ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार, मुलाना।

chat bot
आपका साथी