बिना मास्क वालों ने बढ़ाया सरकार का खजाना, 95.90 लाख रुपये वसूले

-छह माह में 19181 बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर नगर निगम स्वास्थ्य व पुलिस विभाग ने की का

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 05:30 AM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 05:30 AM (IST)
बिना मास्क वालों ने बढ़ाया सरकार का खजाना, 95.90 लाख रुपये वसूले
बिना मास्क वालों ने बढ़ाया सरकार का खजाना, 95.90 लाख रुपये वसूले

-छह माह में 19181 बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर नगर निगम, स्वास्थ्य व पुलिस विभाग ने की कार्रवाई

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : बेशक कोरोना महामारी से बचाव को लेकर वैक्सीन आ गई है। मगर मुंह पर मास्क होना अभी भी जरूरी है। ह माह में बिना मास्क के बाहर घूमने वालों पर नगर निगम, स्वास्थ्य और पुलिस महकमे ने कार्रवाई करते हुए 19 हजार 181 लोगों के चालान कर 95.90 लाख रुपये वसूल कर सरकार के खजाने का बढ़ाने का काम किया है। इसके बाद भी लोग बेफिक्र सड़कों पर बिना मास्क के घूम रहे हैं। इससे प्रतीत होता है लोगों को कोरोना महामारी से कोई भय नहीं रहा है।

-------

30 जुलाई से हुई थी चालान प्रक्रिया शुरू

बता दें कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता देख सरकार द्वारा मुंह पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया। 30 जुलाई को बिना मास्क वालों के चालान की नगर निगम, स्वास्थ्य और पुलिस तीनों विभागों ने चालान प्रक्रिया शुरू की थी। चालान काटने में नगर निगम ने ज्यादा रुचि नहीं दिखाई केवल 20 लोगों के ही चालान कर दस हजार रुपये जुर्माना के तौर पर वसूले। पुलिस महकमे ने सबसे ज्यादा कार्रवाई की। पुलिस ने बिना मास्क के 19044 लोगों के चालान कर 95 लाख 22 रुपए जुर्माना वसूला है।

---------

मास्क पहनना अनिवार्य

बता दें कोरोना काल के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य है। बावजूद इसके लोग अभी भी बिना मास्क के बाहर घूम रहे हैं। यह हालात चौतरफा बने हुए हैं, जबकि कई बार लोगों को मास्क पहनने के लिए अपील की जा चुकी है। मगर इसके बाद भी लोग महामारी को अनदेखा कर बिना मास्क के घूम रहे हैं। सबसे ज्यादा बुरे हालत दो पहिया व चौपहिया वाहन चालकों के देखने में आ रहे हैं। वहीं अगर बाजारों की बात करें तो सबसे ज्यादा बुरे हालत बने हुए हैं। लोग खरीदारी के लिए पहुंच जरूर रहे हैं मगर अधिकतर के चेहरे पर मास्क ही नहीं होता।

----------

30 जुलाई 2020 से 11 जनवरी 21 तक

विभाग चालान जुर्माना

नगर निगम 20 10000

स्वास्थ्य विभाग 117 58500

पुलिस 19044 9522000

chat bot
आपका साथी