ईमानदारी से काम करने वाले चैन की नींद सोते हैं : डा. अमनीत

आर्य ग‌र्ल्स कालेज में सतर्क भारत समृद्ध भारत अभियान के तहत कार्यक्रम किया गया। इस दौरान स्टाफ ने एकता और ईमानदारी की शपथ ली।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 05:55 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 05:55 AM (IST)
ईमानदारी से काम करने वाले चैन की नींद सोते हैं : डा. अमनीत
ईमानदारी से काम करने वाले चैन की नींद सोते हैं : डा. अमनीत

जासं, अंबाला : आर्य ग‌र्ल्स कालेज में सतर्क भारत समृद्ध भारत अभियान के तहत कार्यक्रम किया गया। इस दौरान स्टाफ ने एकता और ईमानदारी की शपथ ली। इस मौके पर डा. अमनीत कौर ने कहा कि ईमानदारी से कमाई करने वालों के शौक भले ही पूरे न हों पर नींद जरूर पूरी होती है। इसलिए अभ्यास के द्वारा ईमानदारी को विकसित किया जा सकता है। डा. पंकज ने कहा कि राष्ट्रीय एकता एक ऐसा जुड़ाव और आपसी संबंध है जो बिना किसी रंग, जाति, धर्म, एवं लिग भेद के बिना ही एकता रखता है। समाज के हर वर्ग में आपस में भाईचारा बनाकर रहना चाहिए जिससे स्वयं की उन्नति के साथ-साथ हम समाज को और देश को उन्नति के पथ पर ला सकते हैं। अंत में कालेज की प्राचार्य डा. अनुपमा आर्य ने सभी कर्मचारियों ने ईमानदारी से रहने की तथा भाईचारा बनाने की शपथ ली।कार्यक्रम का संचालन डा. अनीता गोदारा और डा. अनु वर्मा ने किया।

chat bot
आपका साथी