अंबाला से गुजरने वाली 13 स्पेशल ट्रेन निरस्त

अंबाला रेलवे स्टेशन से होकर आने जाने वाली 13 स्पेशल ट्रेनों को 22 से 17 जुलाई के बीच कैंसिल गया है। रेलवे के सीनियर डीसीएम की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि ट्रेन संख्या 05011 को 24 से 27 जुलाई तक कैंसिल किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 06:20 AM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 06:20 AM (IST)
अंबाला से गुजरने वाली 13 स्पेशल ट्रेन निरस्त
अंबाला से गुजरने वाली 13 स्पेशल ट्रेन निरस्त

अंबाला (विज्ञप्ति) : अंबाला रेलवे स्टेशन से होकर आने जाने वाली 13 स्पेशल ट्रेनों को 22 से 17 जुलाई के बीच कैंसिल गया है। रेलवे के सीनियर डीसीएम की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि ट्रेन संख्या 05011 को 24 से 27 जुलाई तक कैंसिल किया गया है। इसी तरह ट्रेन नंबर 05012 को 25 से 28 जुलाई तक, 04511 को 25 से 27 तक, 04512 को 25 से 28 तक, 05910 को 24 से 27 तक, 02588 को 24 जुलाई, 05098 को 27 जुलाई, 05211 को 22 से 26 जुलाई तक, 03152 को 24 जुलाई, 03151 को 26 जुलाई, 02332 और 05910 को 25 जुलाई के साथ 02318 को 27 जुलाई को कैंसिल करने का आदेश दिया गया है। स्टेशन पर चला चेकिग अभियान, 20 बोतल शराब बरामद

जागरण संवाददाता, अंबाला : डीजीपी के निर्देश पर बुधवार को राज्य के सभी रेलवे स्टेशन पर चेकिग का अभियान चलाया गया। सुबह 9 से रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म, पार्किंग, पार्सल कार्यालय और ट्रेन में आने जाने वाले यात्रियों के सामानों की चेकिग की गई। चंडीगढ़ से आने वाली डिलक्स ट्रेन से 20 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई। एसपी रेलवे संगीता कालिया ने जीआरपी थाना, लाइन और सीआइए स्टाफ को इस अभियान में लगाया। चेकिग की प्रक्रिया दोपहर बाद 3 बजे तक चला। ट्रेन से बरामद शराब होने के मामले में जीआरपी अंबाला ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। डीएसपी धीरज कुमार के नेतृत्व में जीआरपी प्रभारी विलायती राम 45 स्टाफ और सीआइए टीम के साथ स्टेशन परिसर में पार्किंग, पार्सल कार्यालय, सभी प्लेट फार्म पर रेलगाड़ी का इंतजार कर रहे यात्रियों के सामान की चेकिग किया।

chat bot
आपका साथी