चोरों और साइबर ठगों ने उड़ाई नींद, दो दिनों में चोरी की नौ वारदातें

जिले में चोरों ने जहां लोगों की नींद उड़ा रखी है वहीं साइबर ठग भी लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 06:08 AM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 06:08 AM (IST)
चोरों और साइबर ठगों ने उड़ाई नींद, दो दिनों में चोरी की नौ वारदातें
चोरों और साइबर ठगों ने उड़ाई नींद, दो दिनों में चोरी की नौ वारदातें

जागरण संवाददाता, अंबाला: जिले में चोरों ने जहां लोगों की नींद उड़ा रखी है, वहीं साइबर ठग भी लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं। सितंबर 2021 के पहले पखवाड़े की बात करें तो हर दो दिनों में चोरी की नौ वारदातें थानों में दर्ज हुई हैं। इसके अलावा साइबर अपराध भी लगातार सामने आ रहे हैं। साइबर अपराधों को लेकर पुलिस भी लगातार लोगों को एडवाइजरी जारी कर रही है, लेकिन बावजूद इसके अभी तक इसका कोई खास असर नहीं दिखाई दिया है। चोरी का यह आंकड़ा अंबाला कैंट, बलदेव नगर और नारायणगढ़ थाना क्षेत्रों में हुई वारदातों ने बढ़ाया है। हालांकि अन्य थाना क्षेत्रों में भी चोरी की वारदातें सामने आई हैं, लेकिन इनकी संख्या कम है।

चोरी के आंकड़ों में सबसे ज्यादा औसत

चोरी के मामलों पर नजर डालें तो जनवरी 2021 से लेकर अगस्त सितंबर 2021 के बाद सितंबर में चोरी का औसत सबसे ज्यादा रहा है। सितंबर के पहले पखवाड़े में हर दो दिनों में चोरी की नौ वारदातें सामने आई हैं। इस मामले में जनवरी माह सबसे बेहतर रहा, चोरी की वारदातों का औसत दो रहा है। इस तरह से थानों में दर्ज हुए चोरी के मामले

थाना चोरी/छीनाझपटी

अंबाला कैंट 9/2

अंबाला शहर 7/1

अंबाला सदर 5/1

बलदेव नगर 11/--

महेश नगर 2/--

बराड़ा 3/--

मुलाना 3/--

नग्गल 2/--

नारायणगढ़ 9/--

पंजोखरा 3/--

पड़ाव 3/--

साहा 2/--

सेक्टर 9 2/--

शहजादपुर 3/--

जीआरपी 5/-- ठगी मामले भी बढ़ा रहे टेंशन

जिला अंबाला में ठगी के मामले भी लगातार टेंशन बढ़ा रहे हैं। सितंबर के पहले पखवाड़े में ठगी के 22 मामले दर्ज हुए हैं। इन में से अधिकतर साइबर अपराध से जुड़े हैं। हालांकि साइबर अपराधों को रोकने के लिए पुलिस एडवाइजरी जारी तो कर रही है, लेकिन जिस तरह से मामले सामने आ रहे हैं, उससे साफ है कि जनता इसे नजरंदाज कर रही है। जीआरपी थाना क्षेत्र में चोर सक्रिय

जीआरपी थाना क्षेत्र की बात करें, तो यहां पर भी चोर काफी सक्रिय हैं। स्टेशन परिसर ही नहीं बल्कि ट्रेन तक जाकर सवारियों का सामान चोरी किया जा रहा है। चोरी की बात करें, तो हर तीसरे दिन चोरी का एक पर्चा जीआरपी में दर्ज हो रहा है। ठगी और साइबर अपराध के मामले

- लीज कागजातों में हेराफेरी कर फर्जी कागज तैयार किए और बिजली मीटर का लोड बढ़वा लिया

- गोशाला कर्मी ने एक लाख साठ हजार रुपये की हेराफेरी की

- मोबाइल एप टिकक्लिक में फीचर बढ़ाने के नाम पर तीन लाख अस्सी हजार की ठगी

- परिचित बनकर साइबर अपराधी ने 44 हजार 990 रुपये ठगे

- प्लाट के कारोबार में फायदे का लालच दिखाकर 25 लाख ठगे दुबई से लौटे युवक साहिल की मौत का मामला रहा सुर्खियों

दुबई से लौटे युवक साहिल की मौत भी इस पखवाड़े में सुर्खियों में रही। युवक मर्चेंट नेवी में जाब करता था। अंबाला आया, लेकिन स्वजनों को बाद में पता चला कि उनका बेटा निजी अस्पताल में दाखिल है। बाद में उसकी मौत हो गई। स्वजनों का आरोप है कि तीन आरोपितों ने साहिल को जहर देकर मार दिया। इसी को लेकर स्वजन प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज से भी मिले हैं।

chat bot
आपका साथी