गैंगस्टर के आगे नहीं झुके दुकानदार, गृह मंत्री ने किया डीएसपी को तलब

संवाद सहयोगी बराड़ा दुकानें खाली न करने पर गैंगस्टर के गुर्गों ने रातों-रात जेसीबी मशी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Jun 2021 07:34 AM (IST) Updated:Sat, 05 Jun 2021 07:34 AM (IST)
गैंगस्टर के आगे नहीं झुके दुकानदार, गृह मंत्री ने किया डीएसपी को तलब
गैंगस्टर के आगे नहीं झुके दुकानदार, गृह मंत्री ने किया डीएसपी को तलब

संवाद सहयोगी, बराड़ा : दुकानें खाली न करने पर गैंगस्टर के गुर्गों ने रातों-रात जेसीबी मशीन चला दी ताकि दुकानदार जमीन खाली कर दें। पंद्रह दुकानें गिराने के बाद दुकानदार अब गैंगस्टर के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं और झुकने को तैयार नहीं हैं। यही कारण है कि दुकानदारों ने गिरी हुई दुकानों की मरम्मत शुरू करवा दी है, ताकि वे अपना कारोबार शुरू कर सके। उधर, प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने डीएसपी रजनीश कुमार को कोठी पर बुलाकर पूरी घटना की जानकारी ली। अधिकारी को स्पष्ट आदेश दे दिए गए हैं कि इस मामले में कोई भी हो उसे बख्शा नहीं जाएगा। दुकानदारों ने कहा कि वे इस मामले को हाईकोर्ट तक लेकर जाएंगे। दूसरी ओर पुलिस ने इस संबंध में एक आरोपित जेसीबी चालक सूर्यभान निवासी गांव राजी जगदीशपुर जिला गोरखपुर उत्तरप्रदेश, वर्तमान पता गांव छछरौली यमुनानगर को गिरफ्तार किया है। आरोपित को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जमानत मिल गई। यह है मामला

बुधवार देर रात अधोया-बराड़ा रोड पर स्थित हैफेड के गोदामों के समीप स्थित दुकानों को गैंगस्टर ने अपने गुर्गों की मदद से जेसीबी चलाकर तोड़ डाला था। इसी को लेकर दुकानदारों ने विरोध किया, जबकि साफ कहा कि यदि दुकानें खाली करने के लिए दोबारा कोई कार्रवाई हुई, तो वे आंदोलन पर मजबूर होंगे। बताया जा रहा है कि अब इस लगभग सवा एकड़ जमीन को किसी प्रापर्टी कारोबारी द्वारा खरीद का सौदा किया गया है। इसको खाली करवाने के लिए यह कार्रवाई की गई है। बुधवार-वीरवार रात्रि करीब डेढ़ बजे जेसीबी चला इन दुकानों को तोड़ दिया। जैसे ही इस बारे रात्रि दो बजे दुकान मालिकों को पता चला तो उन्होंने तुरंत बराड़ा पुलिस को फोन किया और मौके पर पहुंचे। लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तो तब तक हथियारों से लैस युवकों ने 19 दुकानों में से 14 दुकानों को गिरा दिया था और मौके से फरार हो गए। दुकानदार बोले-नहीं खाली करेंगे दुकानें

बुधवार को जेसीबी से तोड़ी गई दुकानों को मालिकों द्वारा दोबारा मरम्मत करना आरंभ कर दिया है। शुक्रवार को दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों की मरम्मत के लिए राजमिस्त्री और मजदूर लगा रखे हैं। दुकानदार राधे श्याम, जोधवीर सिंह, जरनैल सिंह, शीशपाल, सतीश कुमार आदि ने बताया कि कस्बा में बुधवार देर रात दहशत और गुंडागर्दी का सरेआम जो नंगा नाच खेला गया। उसने सभी को आहत कर पुलिस, प्रशासन पर उंगली उठाने पर मजबूर कर दिया है। उनका का कहना था कि लाकडाउन के दौरान रात्रि के समय किसी भी आदमी के बिना किसी जरूरी कार्य के बाहर निकनले पर पाबंदी है, बावजूद इसके आधी रात को बराड़ा के मेन बाजार में ऐसी घटना घटित हो जाती है और पुलिस मूकदर्शक बन यह सब देखती रहती है। पुलिस के हाथ अभी तक खाली

बराड़ा पुलिस ने गत बुधवार को राधे श्याम की शिकायत के आधार पर मोनू राणा, कपिल शर्मा, युवराज, गौरव राणा, हरदीप सिंह जग्गी व सूर्यभान मोर्य व अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया था। इस मामले में सूर्यभान को गिरफ्तार किया गया है, जबकि उसे भी जमानत मिल गई है। अन्य आरोपित अभी भी पुलिस पकड़ से बाहर हैं। आरोपितों की तलाश है : एसएचओ

बराड़ा थाना के एसएचओ सुरेश कुमार ने कहा कि शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। एक आरोपित को गिरफ्तार किया, जिसे जमानत मिल गई है। अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है, जबकि मौके पर पुलिस तैनात कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी