निगम की दुकानों का किराया जमा नहीं करने पर तीन दुकानें सील

नगर निगम ने किराया जमा नहीं करने पर कपड़ा मार्केट की तीन दुकानों को सील कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 06:50 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 06:50 PM (IST)
निगम की दुकानों का किराया जमा नहीं करने पर तीन दुकानें सील
निगम की दुकानों का किराया जमा नहीं करने पर तीन दुकानें सील

जागरण संवाददाता अंबाला शहर: नगर निगम ने किराया जमा नहीं करने पर कपड़ा मार्केट की तीन दुकानों को सील कर दिया है। इन दुकान मालिकों को नोटिस भी दिए थे। इसके बावजूद भी दुकान मालिकों ने किराया जमा नहीं किया था। शुक्रवार को निगम ने किराया जमा नहीं करने पर दुकानों को सील करने की कार्रवाई शुरू की। मालूम हो कि शहर में निगम की करीब 845 दुकानें बनी हैं। इसमें कपड़ा मार्केट, जगाधरी गेट, प्रेम नगर, ओल्ड सिविल अस्पताल, माडल टाउन आदि में किराए की दुकानें बनीं हैं। इन दुकानों से निगम हर महीने किराया जमा करता है, लेकिन काफी दुकान मालिकों ने काफी समय से किराया जमा नहीं किया है। नगर निगम की दुकानों पर करीब एक करोड़़ रुपये का किराया बकाया है। इसके लिए नगर निगम किराया जमा नहीं करने पर नोटिस भी जारी कर चुका है। नगर निगम ने किराया जमा नहीं करने पर सीलिग की कार्रवाई शुरू कर दी है। कपड़ा मार्केट में तीन दुकानों को सील कर दिया है। वहीं निगम ने दुकान मालिकों को निर्देश दिए कि जिन दुकान मालिकों ने किराया जमा नहीं किया, वे किराया जमा कराए। अन्यथा उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। अगर किसी किराएदार को किराए / एरियर को लेकर किसी प्रकार की कोई समस्या हैं, तो नगर निगम में आकर समस्या का हल करवा सकता है। इस संबंध में डीएमसी अमन ढांडा ने बताया कि दुकानों का किराया जमा नहीं होने पर तीन दुकानों को सील कर दिया है। नगर निगम की आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

chat bot
आपका साथी