बरसात ने खोली नगर परिषद के नाला सफाई व्यवस्था की पोल

शनिवार की आधी रात हुई हल्की सी बरसात ने लोगों को गर्मी से राहत दी लेकिन नगर परिषद छावनी के दावों की पोल खोल कर रख दी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 11:00 AM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 11:00 AM (IST)
बरसात ने खोली नगर परिषद के नाला सफाई व्यवस्था की पोल
बरसात ने खोली नगर परिषद के नाला सफाई व्यवस्था की पोल

जागरण संवाददाता, अंबाला : शनिवार की आधी रात हुई हल्की सी बरसात ने लोगों को गर्मी से राहत दी, लेकिन नगर परिषद छावनी के दावों की पोल खोल कर रख दी। कई सार्वजनिक क्षेत्र और रिहायशी इलाकों में पानी भर गया। नाले और नालियों की सफाई तो हो रही है, लेकिन रात कुछ समय तक हुई बरसात से सड़कों पर पानी जमा हो गया। पानी को निकलने में घंटों समय लगा। कुछ स्थानों पर तो सफाई के दौरान निकाला गया कचरा फिर से बहकर नाले और नालियों में पहुंच गया। जबकि नगर परिषद की सफाई व्यवस्था ऐन मानसून में कराए जाने पर कई स्थानीय लोगों ने सवाल खड़ा किया है। इन इलाकों में सड़कें पानी भरी

छावनी के पुराना बर्फखाना, हाउसिग बोर्ड कालोनी, बीडी फ्लोर मिल के पीछे, रेलवे रोड, राय मार्केट, महेशनगर, गोविदनगर, हाथी खाना मंदिर के निकट, स्टेडियम रोड, लाल कुर्ती, बस स्टैंड के आसपास के इलाकों में सड़कों पर काफी देर तक पानी जमा रहा। दोपहर बाद सड़कों से पानी निकला। रेलवे रोड की सड़क पर जलभराव

छावनी के रेलवे रोड पर सुबह जब दुकानदार दुकानें खोलने पहुंचे तो सड़क पर पानी भरा था। कई दुकानदारों ने नगर परिषद की सफाई टीम से लेकर सैनेटरी इंस्पेक्टर और सुपरवाइजर को फोन करके समस्या से अवगत कराया। कुछ स्थानों पर परिषद की सफाई टीम ने नाले और नालियों में फंसे कचरे को हटाया तब जाकर पानी निकला। ठीक से सफाई नहीं हुई तो बिगड़ सकते हैं हालात

सफाई को लेकर हालत लंबे समय से खराब चल रही है। छावनी क्षेत्र में नाले की मुकम्मल सफाई नहीं की गई है। केवल खानापूर्ति के नाम पर नाले से गंदगी निकाल कर बाहर सड़क पर डाल दी जाती है। यदि सही तरीके से सफाई नहीं की गई तो हालात बिगड़ सकते हैं।

chat bot
आपका साथी