मिनी मैराथन में जोशीले अंबाला ने दिखाया दौड़ने का जज्बा

छावनी क्षेत्र के सैनिक विश्राम गृह से रविवार को कैंटोनमेंट बोर्ड द्वारा आजादी का 75वां अमृत महोत्सव मनाते हुए पांच किलोमीटर की मिनी मैराथन कराई गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 07:40 AM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 07:40 AM (IST)
मिनी मैराथन में जोशीले अंबाला ने दिखाया दौड़ने का जज्बा
मिनी मैराथन में जोशीले अंबाला ने दिखाया दौड़ने का जज्बा

जागरण संवाददाता, अंबाला : छावनी क्षेत्र के सैनिक विश्राम गृह से रविवार को कैंटोनमेंट बोर्ड द्वारा आजादी का 75वां अमृत महोत्सव मनाते हुए पांच किलोमीटर की मिनी मैराथन कराई गई। पुरुष और महिलाओं को दो आयु वर्ग 18 से 50 वर्ष और 50 वर्ष से अधिक में प्रतिभाग करते हुए अपनी शारीरिक क्षमता का लोहा मनवाया। विजेता धावक और धाविकाओं को मुख्य अतिथि मेजर जरनल पंकज कौशिक, जीओसी, पीएच एंड एचपी (आई) सब एरिया ने मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।

टी जंक्शन, जीटी रोड स्थित सैनिक आराम गृह से सुबह सात बजे मुख्य अतिथि ने दौड़ को रही झंडी दिखाई, जिसके बाद धावकों ने पूरी क्षमता से दौड़ना शुरू किया और निर्धारित रूट माल रोड से होते हुए रैना आडिटोरियम के पास से नैपियर रोड से वापस आराम गृह पर बनी फिनिश लाइन को पार किया। इस दौरान मौजूद दर्शकों ने दौड़ का भरपूर आनंद उठाया और तालियां बजाकर धावकों का हौसला बढ़ाया। पुरुष वर्ग में सबसे पहले अरमान और राजपाल ने फिनिश लाइन पार की जबकि महिला वर्ग में वनिता और संतोष ने अपने अपने वर्गाें में जीत हासिल की।

इस दौरान कैंटोनमेंट बोर्ड मुख्य अधिशासी अधिकारी अनुज गोयल, कार्यालय अधीक्षक प्रेम दिग्विजय, प्रेस प्रवक्ता नरेश शर्मा, सहायक अभियंता सतीश गुप्ता आदि ने उपस्थित रहकर आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया। वैक्सीन की दोनों डोज लेने वालों को ही मिला मौका

मिनी मैराथन में कोरोना प्रोटोकाल के कारण केवल वे ही प्रतिभागियों पंजीकरण कराकर प्रतिभाग कर पाए जिनको वैक्सीन की दोनों डोज लगी थी और जो पूरी तरह स्वस्थ्य थे। मौके पर ही उम्र और डोज लेने का प्रमाणपत्र दिखाने अनिवार्य था। इसके अलावा इस बार 18 वर्ष से कम आयु के प्रतिभागियों को प्रतिभागिता नहीं करने दी गई, जिसके कारण जहां पहले हजारों की संख्या में धावक प्रतिभाग करते थे वहीं इस बार मात्र 300 के लगभग ही प्रतिभाग हो सका। मेडिकल सेवाओं के लिए साथ रही एंबुलेंस

दौड़ के दौरान या बाद में धावक के साथ किसी भी मेडिकल इमरजेंसी से निपटने के लिए सिविल सर्जन अंबाला की ओर से एंबुलेंस की व्यवस्था कराई गई थी। दौड़ के बाद एक धावक को चक्कर आया तो उन्हें तुरंत ही सेवा उपलब्ध भी करा दी गई। दौड़ से पहले बांटी टी-शर्ट और कैप

प्रतिभागियों को दौड़ से पहले आयोजनकर्ताओं की ओर से कैप और टी शर्ट बांटी गई, जिन्हें पहनकर धावकों ने दौड़ में हिस्सा लिया। अंत तक अकेले दौड़ी संतोष , नहीं टूटने दी हिम्मत

50 से ऊपर के महिला वर्ग में संतोष एकमात्र प्रतिभागी धावक थी जिन्होंने अंत तक हौसला कायम रखते हुए फिनिश लाइन पार की और विजेता बनी। ये रहे परिणाम :-18 से 50 वर्ष आयु वर्ग पुरुष

1- अरमान प्रथम

2- संतोष द्वितीय

3- रण सिंह तृतीय 18 से 50 वर्ष आयु वर्ग महिला

1- वनिता प्रथम

2- दीक्षा द्वितीय

3- भावना तृतीय 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग पुरुष

1-राजपाल प्रथम

2- कैप्टन अनिल कुमार द्वितीय

3- कंवलजीत तृतीय 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग महिला

1-संतोष प्रथम ये रही प्राइज मनी

प्रथम स्थान : 8000 रुपये, सर्टिफिकेट और मेडल

द्वितीय स्थान :6000 रुपये, सर्टिफिकेट और मेडल

तृतीय स्थान : 4000 रुपये, सर्टिफिकेट और मेडल

chat bot
आपका साथी