बारिश के कारण ओपीडी में मरीजों की संख्या रही आधी

सोमवार को सुबह से ही बरसात हो रही थी। इस कारण कैंट के सिविल अस्पताल में इलाज कराने के लिए मरीजों की संख्या भी कम ही रही। आम तौर पर रोजाना नागरिक अस्पताल की आउटडोर पेशेंट डिपार्टमेंट (ओपीडी) में आने वाले मरीजों की संख्या एक हजार से 14 सौ के बीच होती है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 06:30 AM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 06:30 AM (IST)
बारिश के कारण ओपीडी में मरीजों की संख्या रही आधी
बारिश के कारण ओपीडी में मरीजों की संख्या रही आधी

जागरण संवाददाता, अंबाला : सोमवार को सुबह से ही बरसात हो रही थी। इस कारण कैंट के सिविल अस्पताल में इलाज कराने के लिए मरीजों की संख्या भी कम ही रही। आम तौर पर रोजाना नागरिक अस्पताल की आउटडोर पेशेंट डिपार्टमेंट (ओपीडी) में आने वाले मरीजों की संख्या एक हजार से 14 सौ के बीच होती है। सोमवार को बारिश की वजह से अस्पताल में पहुंचे मरीजों की संख्या 786 रही। अस्पताल के कंप्यूटर बंद होने से रजिस्ट्रेशन काउंटर पर कार्ड बनवाने के लिए इंतजार करना पड़ा। यही स्थिति चिकित्सक के परामर्श के बाद दवा के लिए काउंटर पर रही। ओपीडी की ग्राउंड फ्लोर पर हड्डी, मनोचिकित्सक और त्वचा रोग विशेषज्ञ मरीजों का इलाज करते मिले। इसी तरह पहली मंजिल पर दंतरोग ओपीडी और नेत्र रोग विशेषज्ञ अस्पताल में पहुंचे मरीजों का इलाज किया। सामान्य तौर पर अस्पताल के ओपीडी समय में भरी रहने वाली कुर्सियां खाली नजर आई।

-----------------

दिनांक - नई ओपीडी - पुरानी ओपीडी

12 जुलाई - 1630 - 613

13 जुलाई - 1210 - 475

14 जुलाई - 1135 - 430

15 जुलाई - 1160 - 455

16 जुलाई - 1225 - 432

19 जुलाई - 0764 - 261

--------------

अल्ट्रासाउंड के लिए लगी रही भीड़

अस्पताल के इनडोर पेशेंट डिपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर पर अल्ट्रासाउंड के लिए मरीजों की भारी भीड़ रही। यहां पहुंचे 50 मरीजों का अल्ट्रासाउंड करने के बाद अन्य को दो दिन बाद अस्पताल आने के लिए बुलाया गया। अल्ट्रासाउंड करने वाले रेडियोलाजिस्ट ने बताया कि सोमवार को यहां पर अल्ट्रासाउंड कराने वाले मरीजों की भीड़ होती है। इसे देखते हुए इमरजेंसी और गर्भवती महिलाओं के अलावा अन्य को समय दिया जाता है।

--------------

615 मरीजों ने जांच के लिए दिए नमूने

ओपीडी में इलाज कराने पहुंचे मरीजों को चिकित्सकों ने खून और यूरिन की जांच कराने की सलाह दी। चिकित्सकों के परामर्श पर अस्पताल पहुंचे करीब 615 मरीजों ने खून और यूरिन की जांच के लिए नमूने दिए। दोपहर 12 बजे तक दिए गए नमूनों की रिपोर्ट 1 बजे के बाद मरीजों को दी गई।

chat bot
आपका साथी