नारायणगढ़ को जिला बनाने को लेकर नन्हेड़ा में हुई मीटिग

नारायणगढ़ जिला बनाओ मुहिम के तहत एक जनपंचायत शनिवार को गांव नन्हेड़ा में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 07:45 AM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 07:45 AM (IST)
नारायणगढ़ को जिला बनाने को लेकर नन्हेड़ा में हुई मीटिग
नारायणगढ़ को जिला बनाने को लेकर नन्हेड़ा में हुई मीटिग

संवाद सहयोगी, नारायणगढ़ : नारायणगढ़ जिला बनाओ मुहिम के तहत एक जनपंचायत शनिवार को गांव नन्हेड़ा में हुई। इस जनपंचायत की अध्यक्षयता जिला बनाओ समिति के सदस्य श्याम लाल कौशिक ने की। श्याम लाल कौशिक ने कहा कि नारायणगढ़ को जिला बनाने को लेकर गांव गांव जाकर जन पंचायत के माध्यम से इस मांग को राजनैतिक नेताओं व सरकार तक इस आवाज को पहुंचाने का काम करेंगे।

नारायणगढÞ़ को जिला बनाने का सपना लगभग 2007 में समिति के संयोजक सदीक चौहान ने लिया था तब से ये प्रयास जारी हैं लेकिन राजनीतिक अनदेखी के चलते ये मांग आज भी ज्यों की त्यों है। समिति के महासचिव सुखदेव राज ने कहा कि नारायणगढ़ जिला बनाओ संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वावधान में अब लगभग चार महीने से मांग पर कार्य हो रहा है। कुलदीप बक्शी पंजलासा ने कहा कि राजनीतिक अपेक्षा के चलते नारायणगढ़ को उसका हक नहीं मिल पाया। आप के उत्तरी जोन प्रभारी सतपाल भट्टी ने कहा कि वह राजनीति पार्टी से उपर उठकर मुहिम को प्राथमिकता से सहयोग करेंगे। मौके पर हमीर सिंह, राजेन्द कुमार, अध्यापक लखविन्द्र सिंह, अनिल कौशिक, सरपंच विनोद कुमार, दीप चंद, दयाल चंद, सुखदेव, सुरेंद्र, जसवंत, डा.बलदेव, राजेश सैनी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी