खेलो इंडिया यूथ गेम्स : फुटबाल की मेजबानी छिन चुकी, अब स्वीमिग पूल निर्माण को लेकर बढ़ी चुनौती

खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन 66 दिन रह गए हैं जबकि इस दौरान अंबाला कैंट के वार हीरोज मेमोरियल स्टेडियम में निर्माणधीन आल वैदर स्वीमिग पूल को समय पर पूरा करना चुनौती बना हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 08:42 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 08:42 PM (IST)
खेलो इंडिया यूथ गेम्स : फुटबाल की मेजबानी छिन चुकी, अब स्वीमिग पूल निर्माण को लेकर बढ़ी चुनौती
खेलो इंडिया यूथ गेम्स : फुटबाल की मेजबानी छिन चुकी, अब स्वीमिग पूल निर्माण को लेकर बढ़ी चुनौती

जागरण संवाददाता, अंबाला: खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन 66 दिन रह गए हैं, जबकि इस दौरान अंबाला कैंट के वार हीरोज मेमोरियल स्टेडियम में निर्माणधीन आल वैदर स्वीमिग पूल को समय पर पूरा करना चुनौती बना हुआ है। हालांकि दिसंबर में इसे पूरा करने का दावा किया जा रहा है, जबकि माना जा रहा है कि यह जनवरी माह में ही खेल विभाग को हैंडओवर किया जा सकेगा। दूसरी ओर खेल छात्रावास को भी फर्नीचर लगाने का काम अधूरा पड़ा है, जबकि मौजूदा समय में इस खेल छात्रावास में एसडीएम और तहसील कार्यालय चलाया जा रहा है, जबकि लघु सचिवालय का निर्माण पूरा होने के बाद ही इसे शिफ्ट किया जा सकेगा। यह सारी व्यवस्थाएं समय पर पूरा करने के लिए मानीटरिग तेज की जा रही है। उधर, पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईएन निशांत कुमार का कहना है कि निर्माण एजेंसी को निर्देश दिए गए हैं कि तय समय सीमा में इसका निर्माण पूरा करे, जबकि नियमित अंतराल पर इसकी रिपोर्ट भी ली जाएगी। धीमी गति से चल रहा है निर्माण कार्य

खेल विभाग के तीन प्रोजेक्ट धीमी निर्माण गति के कारण अभी तक अधर में लटके हैं। खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत आल वैदर स्वीमिग पूल का निर्माण किया जा रहा है, जिसका सिविल वर्क करीब 95 प्रतिशत हो गया है, जबकि इलेक्ट्रिकल काम काफी बचा है। तैराकी प्रतियोगिताएं अंबाला में होनी हैं, जिसके चलते समय सीमा में इसे पूरा करना चुनौती बना हुआ है। खेलों से पहले तैराकी खिलाड़ियों को प्रेक्टिस के लिए स्वीमिग पूल चाहिए। दूसरी ओर लघु सचिवालय निर्माण अभी पूरा नहीं हुआ, जिसके चलते एसडीएम और तहसील कार्यालय खेल छात्रावास में चलाया जा रहा है। जबकि लघु सचिवालय का निर्माण पूरा नहीं होता तो यह दोनों कार्यालय शिफ्ट नहीं होंगे। खेल छात्रावास में लगाया जाना है फर्नीचर

खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत खेल छात्रावास में फर्नीचर लगाया जाना है। जब तक एसडीएम व तहसील कार्यालय लघु सचिवालय का निर्माण पूरा होने के बाद शिफ्ट नहीं होता, तब तक खेल छात्रावास में फर्नीचर नहीं लगाया जा सकेगा। ऐसे में अब इंतजार है कि यह दोनों कार्यालय कब शिफ्ट होंगे।

chat bot
आपका साथी