जैलू बाबा हत्याकांड में मनप्रीत का साथ देने वाला दोस्त काला अंडरग्राउंड

गांव नग्गल के गुरुद्वारा साहिब में सेवा करने वाली सुरेंद्र कौर उर्फ जैलू बाबा के हत्याकांड का दूसरा आरोपित नवतेज उर्फ काला अंडरग्राउंड हो चुका है जबकि नग्गल पुलिस उसे जगह-जगह तलाश रही है। यहां तक कि तीन दिन के रिमांड पर रहे जैलू बाबा के भतीजे एवं हत्यारोपित मनप्रीत सिंह उर्फ प्रीत को लेकर अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 07:55 AM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 07:55 AM (IST)
जैलू बाबा हत्याकांड में मनप्रीत का साथ देने वाला दोस्त काला अंडरग्राउंड
जैलू बाबा हत्याकांड में मनप्रीत का साथ देने वाला दोस्त काला अंडरग्राउंड

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : गांव नग्गल के गुरुद्वारा साहिब में सेवा करने वाली सुरेंद्र कौर उर्फ जैलू बाबा के हत्याकांड का दूसरा आरोपित नवतेज उर्फ काला अंडरग्राउंड हो चुका है जबकि नग्गल पुलिस उसे जगह-जगह तलाश रही है। यहां तक कि तीन दिन के रिमांड पर रहे जैलू बाबा के भतीजे एवं हत्यारोपित मनप्रीत सिंह उर्फ प्रीत को लेकर अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है। मगर काला का कुछ सुराग नहीं चल पाया। ऐसे में अब पुलिस साइबर सेल की मदद लेगी। बताया जा रहा है पुलिस आरोपित काला की तलाश के लिए पंजाब भी जाएगी।

गौरतलब है मनप्रीत ने दोस्त काला के साथ मिलकर बुआ सुरेंद्र कौर उर्फ जैलू बाबा की गला घोंट कर हत्या कर दी थी। सुरेंद्र कौर उर्फ जैलू बाबा की सात एकड़ जमीन पर भतीजे मनप्रीत सिंह उर्फ प्रीत की नजर थी। वह उसे अपने नाम करवाने के लिए कहता था मगर बुआ इसे गुरुद्वारा साहिब को दान करने की बात कह देती थी। यही बात उसे खटक रही थी, इसलिए उसे बुआ को रास्ते से हटाने के लिए प्लानिग बनाई। इसके बाद 9 जून को बुआ सुरेंद्र कौर को किसी गांव से गुरुद्वारा साहिब की सेवा दिलाने के बहाने से रात को कार में ले गया था। गांव से कुछ दूर निकलने के बाद पीछे से जैलू बाबा के गले में रस्सी डालकर गला घोंट दिया। इस दौरान मनप्रीत का दोस्त गुरसेवक उर्फ काला भी था। इसके बाद पुलिस व परिवार को गुमराह करने के लिए दो किलोमीटर दूर अधोमाजरा के खेत में दफना दिया था।

हादसे में युवक की मौत, कार चालक फरार

जासं, अंबाला : पड़ाव थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। शिकायत में योगेश निवासी अजरावर थाना इस्माइलाबाद जिला कुरुक्षेत्र ने बताया कि उसका भाई मुकेश मुंजाल जनसूई में मोबाइल रिपेयरिग का काम करता है। वह रोजाना दयाल बाग अंबाला कैंट से बाइक से काम पर जाता था। 19 जून को भाई देर रात तक घर नहीं आया तो उसकी तलाश में निकला। शाहपुर रेलवे फाटक के पास पहुंचा तो देखा कि उसका भाई आ रहा था। वे दोनों अपनी-अपनी बाइक पर घर आ रहे थे। दिल्ली-अंबाला रोड पर एनएच-1 शोरूम के सामने एक कार चालक ने भाई को टक्कर मार दी। इससे मुकेश को काफी चोटें आई। राहगीरों की मदद से उसे नागरिक अस्पताल अंबाला शहर लेकर पहुंचे। यहां इलाज के बाद उसे पीजीआइ चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। पीजीआइ में डाक्टरों ने मुकेश को मृत घोषित कर दिया।

chat bot
आपका साथी