करोड़ों बकाया न मिलने पर किसानों ने एसडीएम कार्यालय के बाहर दिया धरना

स्थानीय शुगर मिल की तरफ पिछले सीजन की करोड़ों की बकाया पेमेंट को लेकर भाकियू रत्नमान ग्रुप के मंडल अध्यक्ष नरपत राणा की अध्यक्षता में किसानों ने सोमवार को लघु सचिवालय में एसडीएम कार्यालय पर धरना दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Nov 2019 11:45 AM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 06:15 AM (IST)
करोड़ों बकाया न मिलने पर किसानों ने 
एसडीएम कार्यालय के बाहर दिया धरना
करोड़ों बकाया न मिलने पर किसानों ने एसडीएम कार्यालय के बाहर दिया धरना

संवाद सहयोगी, नारायणगढ़: स्थानीय शुगर मिल की तरफ पिछले सीजन की करोड़ों की बकाया पेमेंट को लेकर भाकियू रत्नमान ग्रुप के मंडल अध्यक्ष नरपत राणा की अध्यक्षता में किसानों ने सोमवार को लघु सचिवालय में एसडीएम कार्यालय पर धरना दिया। एसडीएम कार्यालय पर धरना दे रहे किसानों का कहना था कि जब तक गन्ने की बकाया पेमेंट नहीं जाती तब तक धरना-प्रदर्शन जारी रहेगी। धरने की सूचना पाकर एसडीएम नारायणगढ़ व शुगर मिल बनौंदी के वाईस चेयरमैन नागेश्वर राव मौका पर पहुंचे। एसडीएम नारायणगढ़ ने कहा कि शुगर मिल प्रबन्धन द्वारा आगामी 5 दिसम्बर तक 12 करोड 51 लाख की नगद पेमेंट कर दी जाएगी और चेक की पेमेंट चेक की तिथि अनुसार की जाएगी और 5 दिसंबर के बाद नई पेमेंट लगातार की जाएगी। एसडीएम द्वारा दिए गए इस आश्वासन पर किसानों ने अपनी सहमति जताई। किसानों ने शुगर मिल बनौंदी के संबंध में मांगपत्र एसडीएम नारायणगढ़ को सौंपते हुए कहा कि पेमेंट समय पर की जाए, बाहर का गन्ना तब तक मिल द्वारा ना मंगवाया जाए जब तक स्थानीय गन्ना समाप्त ना हो, किसानों को मिल द्वारा चीनी कन्ट्रोल रेट पर दी जाए, मिल की फड की रिपेयर की जाए, गन्ने की बॉडिंग मिल द्वारा की जाए और बॉडिग लिस्ट मिल में लगाई जाए, यदि पेमेंट के दिनों में छुट्टी आती है तो छुट्टी वाले दिन की पेमेंट सप्ताह के अन्य दिनों के साथ की जाए। एसडीएम नारायणगढ़ ने किसानों की इन मांगों का समाधान करवाने का भी आश्वासन दिया, जिसके बाद किसानों द्वारा धरना समाप्त किया गया।

chat bot
आपका साथी