उगाला गांव के राजकीय उच्च विद्यालय में भरा नाले का गंदा पानी

उगाला गांव के राजकीय उच्च विद्यालय में स्कूली छात्र-छात्राओं को गंदगी में शिक्षा ग्रहण करनी पड़ रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 08:20 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 08:20 AM (IST)
उगाला गांव के राजकीय उच्च विद्यालय में भरा नाले का गंदा पानी
उगाला गांव के राजकीय उच्च विद्यालय में भरा नाले का गंदा पानी

संवाद सहयोगी, बराड़ा: उगाला गांव के राजकीय उच्च विद्यालय में स्कूली छात्र-छात्राओं को गंदगी के माहौल में शिक्षा ग्रहण करनी पड़ रही है। स्कूल में गंदे नाले का पानी मैदान व स्कूली कमरों में भरा है। इतना ही नहीं स्कूल के सामने कई-कई फीट पानी खड़ा है। स्कूल के तीन साइडों से गंदा पानी स्कूल में प्रवेश कर रहा है। इस कारण मच्छर पैदा हो गए हैं। ऐसे में बच्चों में बीमारियां फैलने का खतरा बना है। लोगों ने कई बार गांव के सरपंच व बीईओ से बात की ,लेकिन कोई फायदा नही हुआ। जानकारी के अनुसार उगाला का सरकारी स्कूल बस स्टैंड के पास है। यहां पर बरसाती दिनों में पानी निकासी नहीं होने के कारण स्कूल के सामने पानी खड़ा हो जाता है। स्कूल के गेट के सामने प्रिसिपल कार्यालय के पास लगती दीवार से पानी स्कूल में पहुंच रहा है। उगाला के हरदीप सिरवाल, धर्मबीर सिंह, अमन कुमार, लखविन्द्र, करनैल कौर, मुकेश कुमार, बाला देवी, रीटा देवी, दीपक कुमार व सुषमा देवी ने बताया कि स्कूल कालोनी में गंदा पानी भरा रहता है। वहीं पटवार खाना की ओर से पानी प्रिसिपल कार्यालय में जा रहा है। लोगों ने बताया कि स्कूली बच्चे दीवारों में आई सीलन के साथ बैठ रहे हैं। ऐसे में बच्चे बीमार पड़ सकते हैं। लोगों ने डीसी अंबाला से स्कूल के पास से पानी निकासी करवाए जाने की मांग की है।

---------------

मेरे संज्ञान में आ चुका है। जल्द ही पानी निकासी करवा दी जाएगी। किसी को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

गिरीश कुमार, एसडीएम, बराड़ा

chat bot
आपका साथी