बिना सीवरेज कनेक्शन के नाले में पानी गिराने वालों पर पब्लिक हेल्थ विभाग कसेगा नकेल

छावनी में करीब तीन लाख घरेलू और व्यवसायिक आवास है। इसमें आधे से अधिक घरों से निकलने वाला पानी सीधे नाले में गिराया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Feb 2021 06:40 AM (IST) Updated:Sat, 20 Feb 2021 06:40 AM (IST)
बिना सीवरेज कनेक्शन के नाले में पानी गिराने वालों पर पब्लिक हेल्थ विभाग कसेगा नकेल
बिना सीवरेज कनेक्शन के नाले में पानी गिराने वालों पर पब्लिक हेल्थ विभाग कसेगा नकेल

जागरण संवाददाता, अंबाला :

छावनी में करीब तीन लाख घरेलू और व्यवसायिक आवास है। इसमें आधे से अधिक घरों से निकलने वाला पानी सीधे नाले में गिराया जा रहा है। इससे नालियां चोक होने की समस्या बढ़ता देख पब्लिक हेल्थ विभाग (जनस्वास्थ्य विभाग) ने जल निकासी के लिए अंडरग्राउंड सीवरेज सिस्टम बनाने पर काम शुरू किया है। अब बिना सीवरेज कनेक्शन वाले घरों को चिन्हित करके नोटिस देते हुए पब्लिक हेल्थ विभाग जुर्माना ठोकने की तैयारी है। इससे पहले सोमवार को पब्लिक हेल्थ विभाग की चार टीमें एक महीने के अंदर सर्वे करके देखेगी कि किस घर का सीवरेज कनेक्शन नहीं हुआ है।

इस क्षेत्र में डाला गया है सीवरेज

अंबाला छावनी के कच्चा बाजार, हाउसिग बोर्ड, गोविद नगर, राम नगर, राम किशन कॉलोनी, सुभाष कॉलोनी, टिबर मार्केट, आहलूवालिया बिल्डिग, ईदगाह रोड, मिल्खी नगर, अहाता शुगन चंद, मुख्य सदर एरिया, कबाड़ी बाजार, शास्त्री कालोनी, 12 क्रास रोड, पंजाबी मुहल्ला, हिल रोड में सीवरेज डला हुआ है। अभी कुछ एरिया में सीवरेज नहीं बिछाई जा सकी थी। अब नए सिरे से सीवरेज बिछाने का कार्य चल रहा है। विकास को लेकर कोई समझौता नहीं, सभी करें सहयोग

प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि नगर का विकास हो रहा है। विकास में आम नागरिकों में सहयोग की भावना होनी चाहिए। छावनी क्षेत्र में अंडरग्राउंड सीवरेज लाइनें बिछाई जा रही है। जिस किसी भी नागरिक का रेगुलार सीवरेज कनेक्शन नहीं है वह पब्लिक हेल्थ विभाग से संपर्क करके कनेक्शन प्राप्त करने की औपचारिकता पूरी कराएं। अगर विभाग का कोई कर्मचारी कनेक्शन देने में हीलाहवाली करता है तो वह बताएं, उसे तुरंत रेगुलर सीवरेज कनेक्शन दिलाया जाएगा। बिना सीवरेज कनेक्शन वाले भवन स्वामियों को चिन्हित करने के लिए सर्वे शुरू किया जाएगा। सर्वे का काम पूरा होने के बाद नोटिस देकर जुर्माना लगाया जाएगा। अगर कोई जुर्माना नहीं भरा तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

- अनिल चौहान, एक्सइएन पब्लिक हेल्थ विभाग छावनी।

chat bot
आपका साथी