शिकायत के बावजूद निगम प्रशासन नहीं कर रहा है ड्रेन की सफाई

छावनी के मुख्य बाजारों से होकर गुजर रही मुख्य ड्रेन गंदगी से अटी पड़ी है लेकिन निगम प्रशासन आंखे बंद करके बैठा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Apr 2019 06:10 AM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 06:31 AM (IST)
शिकायत के बावजूद निगम प्रशासन नहीं कर रहा है ड्रेन की सफाई
शिकायत के बावजूद निगम प्रशासन नहीं कर रहा है ड्रेन की सफाई

जागरण संवाददाता, अंबाला : छावनी के मुख्य बाजारों से होकर गुजर रही मुख्य ड्रेन गंदगी से अटी पड़ी है लेकिन निगम प्रशासन आंखे बंद करके बैठा है। मामले की शिकायत कच्चा बाजार में रहने वाले हरि ओम, मुकेश आहूजा, सुरेश पाल समेत अन्य लोगों ने की है। लोगों ने कहा कि यह ड्रेन उनके घरों से सटी है और गंदगी इस कद्र भरी पड़ी है कि उसमें से सड़ांध इतनी अधिक हो गई है कि घरों के अंदर रहना मुश्किल हो गया है।

लोगों ने कहा कि सड़ांध के साथ-साथ मक्खी-मच्छरों से जीना दुश्वार हो गया है जिससे लोगों को स्वास्थ्य खराब हो रहा है। लेकिन नगर निगम प्रशासन को इसकी कोई परवाह नहीं है। लोगों ने बताया कि पुल चमेली से लेकर पल्लेदार मोहल्ले तक पुलिया काफी अटी पड़ी है। निगम प्रशासन सड़कों से गंदगी नहीं उठाता। इसीलिए सड़कों पर फैली गंदगी नाले में गिराई जा रही है। इस मामले की शिकायत पर बीते मार्च माह में नगर निगम सदर जोन कार्यालय में जाकर की गई थी। सफाई ब्रांच के इंस्पेक्टर ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही नाले की टीम इसे साफ करेगी। लेकिन आज तक सफाई ब्रांच की ओर से नाले की टीम नहीं भेजी गई। नतीजा नाला पूरी तरह से अट चुका है। इसीलिए नाले के आसपास रहने वाले लोगों में रोष की स्थिति है। लोगों ने कहा कि जल्द ही वह इस मामले में नगर निगम आयुक्त मीनाक्षी दहिया से मिलेंगे। इसके बाद उन्हें मामले की शिकायत की जाएगी ताकि उनकी समस्या का समाधान हो सके। निगम की सफाई ब्रांच छावनी में सफाई कराने में लापरवाही बरतती हैं और यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वह निगम कार्यालय में दोबारा जाएंगे।

chat bot
आपका साथी