जिस फरियादी को डीसी से मिलवाया वही चुरा ले गया सेवादार का मोबाइल

डीसी कार्यालय में एक अजीब सी घटना हुई। यहां आया एक फरियादी ही डीसी के सेवादार का मोबाइल चुरा ले गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 06:55 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 06:55 AM (IST)
जिस फरियादी को डीसी से मिलवाया वही चुरा ले गया सेवादार का मोबाइल
जिस फरियादी को डीसी से मिलवाया वही चुरा ले गया सेवादार का मोबाइल

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : डीसी कार्यालय में एक अजीब सी घटना हुई। यहां आया एक फरियादी ही डीसी के सेवादार का मोबाइल चुरा ले गया। अगर सीसीटीवी नहीं लगा होता तो घटना की सच्चाई सामने नहीं आती। पूरी घटना कैमरा में कैद है। मामले की सूचना चौकी-2 पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत पर आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हुआ यूं कि सेवादार कुलदीप कुमार वीरवार सुबह साढ़े 11 बजे आम लोगों को डीसी अशोक कुमार से मिलवा रहा था। इस दौरान नारायणगढ़ के गांव कुराली निवासी नूर हसन भी अपनी समस्या लेकर आया था। जब नूर हसन की बारी तो कुलदीप अपना मोबाइल कुर्सी पर छोड़ उसे डीसी से मिलवाने चला गया। मुलाकात के बाद नूर हसन तो लौट गया, लेकिन कुलदीप डीसी के पास ही रुक गया। कुछ देर बाद अपनी सीट पर लौटा तो मोबाइल गायब था। उसने आसपास बैठे कर्मचारियों से पूछा, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसके बाद डीसी कार्यालय में लगे सीसीटीवी को देखा तो सामने आया कि जिस नूर हसन की वह डीसी से मुलाकात करवा रहा था, उसने लौटते समय से मोबाइल को उठाकर अपनी जेब में डाल लिया। फुटेज देखने के बाद जब कुलदीप ने कार्यालय से बाहर जाकर उसे पकड़ना चाहा तो वह भाग निकला।

उधर, चौकी-2 पुलिस के इंचार्ज नवतेज का कहना है कि मामला दर्ज कर फुटेज के आधार पर आरोपित की तलाश शुरू कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी