शिकायतकर्ता को जांच में किया जा सकता है शामिल, अभी कोई सुराग नहीं

फायर कर 25 हजार रुपये लूटने की कोशिश के मामले में अभी तक पुलिस के हाथ खाली है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 07:45 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 07:45 AM (IST)
शिकायतकर्ता को जांच में किया जा सकता है शामिल, अभी कोई सुराग नहीं
शिकायतकर्ता को जांच में किया जा सकता है शामिल, अभी कोई सुराग नहीं

संवाद सहयोगी, मुलाना : फायर कर 25 हजार रुपये लूटने की कोशिश के मामले में अभी तक पुलिस बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाई है। हालांकि इस मामले में 18 जुलाई को हुई इस वारदात के बाद दो टीमें बदमाशों को पकड़ने के लिए जुटी हैै। अभी तक की जांच में पुलिस को कोई ऐसा सुराग नहीं लगा, जिससे बदमाशों के बारे में पता चल सके। ऐसे में अब पुलिस शिकायतकर्ता को भी जांच में शामिल कर सकती है ताकि इस बारे में कुछ सवाल पूछे जा सकें।

यह है मामला

18 जुलाई को थाना मुलाना पुलिस ने शिकायतकर्ता रमन गुलाटी की शिकायत पर केस दर्ज किया था। इस में रमन गुलाटी ने बताया था कि उनके पास कोल्ड ड्रिक की एजेंसी है। वे क्षेत्र में कोल्ड ड्रिक सप्लाई करने के बाद वापस लौट रहे थे। बीच रास्ते में बदमाश कार खड़ी कर उसका इंतजार कर रहे थे। दो बदमाश बाहर खड़े थे, जिनमें से एक के हाथ में राड और दूसरे के हाथ में पिस्टल थी। राड मारकर उनकी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया, जबकि दूसरे ने उनका बैग छीनने की कोशिश की, जिसमें 25 हजार रुपये थे। कामयाब न होने पर बदमाश ने फायर कर दिया था, जिसमें वे बाल-बाल बचे। बदमाशों की कार को टक्कर मारी और अपनी गाड़ी लेकर रमन गुलाटी भाग निकला और अपनी जान बचाई। रिपेयर वर्कशाप से नहीं लगा कोई सुराग

रमन गुलाटी बदमाशों की कार को टक्कर मारकर भागे थे। ऐसे में माना जा रहा है कि गाड़ी रिपेयर करने के लिए किसी न किसी वर्कशाप में अवश्य गए होंगे। लेकिन पुलिस द्वारा आसपास के सभी वर्कशाप व रिपेयर सेंटर खंगाले गए हैं, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लगा। छानबीन में सामने आया है कि ऐसी कोई गाड़ी नहीं आई, जो डैमेज हो। शिकायतकर्ता को जांच में किया जा सकता है शामिल

पुलिस की अभी तक की जांच में कोई सुराग नहीं लगा है। ऐसे में अब शिकायतकर्ता से भी पूछताछ हो सकती है। हालांकि शिकायतकर्ता रमन गुलाटी पहले ही कह चुके हैं कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है। ऐसे में कुछ सवाल रमन से पूछे जा सकते हैं, ताकि पता चल सके कि कहीं कोई उनके सर्कल का ही तो कोई इस में शामिल नहीं है। अभी तक की जांच में बदमाशों के बारे में कोई सुराग नहीं लगा है। सीआइए नारायणगढ़ व थाना की टीमें जांच कर रही हैं। शिकायतकर्ता को भी जांच में शामिल किया जा सकता है।

- चंद्रभान, एसएचओ मुलाना थाना

chat bot
आपका साथी