अस्पताल की नई बिल्डिग का बेसमेंट तैयार, अब आएगी कार्य में तेजी

नागरिक अस्पताल छावनी में 77.44 करोड़ की लागत से 100 बेड के नए 8 मंजिला अस्पताल की बिल्डिग में दो बेसमेंट होंगी। इसमें एक कार पार्किंग और छह मंजिला इमारत होगी। अभी यह अस्पताल 100 बेड का है। यहां मरीजों को सीटी स्कैन डायलिसिस कैथ लैब समेत कई तरह की अत्याधुनिक सुविधाएं मिल रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 09:50 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 09:50 PM (IST)
अस्पताल की नई बिल्डिग का बेसमेंट तैयार, अब आएगी कार्य में तेजी
अस्पताल की नई बिल्डिग का बेसमेंट तैयार, अब आएगी कार्य में तेजी

जागरण संवाददाता, अंबाला : नागरिक अस्पताल छावनी में 77.44 करोड़ की लागत से 100 बेड के नए 8 मंजिला अस्पताल की बिल्डिग में दो बेसमेंट होंगी। इसमें एक कार पार्किंग और छह मंजिला इमारत होगी। अभी यह अस्पताल 100 बेड का है। यहां मरीजों को सीटी स्कैन, डायलिसिस, कैथ लैब समेत कई तरह की अत्याधुनिक सुविधाएं मिल रही हैं। अस्पताल के आउट डोर पेशेंट डिपार्टमेंट (ओपीडी) में रोजाना 15 सौ से दो हजार से अधिक मरीज उपचार के लिए पहुंचते हैं। मरीजों की बढ़ती संख्या की वजह से ही कैंट के नागरिक अस्पताल में 100 बेड के नए अस्पताल के निर्माण चल रहा है। नए भवन में ये मिलेंगी सुविधाएं

आठ मंजिला भवन में दो बेसमेंट होंगी। इसमें 46 कारों को एक साथ पार्क करने की व्यवस्था होगी। ग्रांउड फ्लोर पर डाक्टरों के लिए स्टेल्ट पार्किंग (16 कार) होगी। इसके साथ ही यहां पर रजिस्ट्रेशन के साथ रिसेप्शन सेंटर की भी सुविधा मिलेगी। पहले फ्लोर पर गायनी वार्ड, लेबर रूम की व्यवस्था होगी। दूसरे फ्लोर पर आईबीयू और बाल चिकित्सा की व्यवस्था होगी। तीसरे फ्लोर पर प्राइवेट वार्ड और सामान्य वार्ड बनाए जाएंगे। चौथे फ्लोर पर वार्ड एवं आपरेशन थियेटर और पांचवें फ्लोर पर कैंटीन एवं प्रशासनिक भवन की व्यवस्था होगी। 50 बेड का कैंसर टर्सरी सेंटर तैयार

कैंट सिविल अस्पताल में बनकर तैयार 50 बेड के कैंसर टर्सरी सेंटर को चालू करने की तैयारी है। टर्सरी सेंटर की तीसरी मंजिल पर माड्यूलर ओटी का निर्माण कार्य भी अंतिम चरण में है। उम्मीद जताई जा रही है कि माड्यूलर ओटी का काम पूरा होने के बाद एटामिक एनर्जी बोर्ड से सेंटर को हरियाणा दिवस के मौके पर शुरू करने का आदेश आ सकता है। अस्पताल में होगी 250 बेडों की व्यवस्था

कैंट के सिविल अस्पताल के प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद यहां पर बेड की संख्या 250 हो जाएगी। इसमें दो बेड पर नागरिक अस्पताल छावनी में महिला, पुरुष और बच्चों के लिए होंगे। जबकि 50 बेड पर कैंसर रोगियों का इलाज हो सकेगा।

chat bot
आपका साथी