खेल छात्रावास में अस्थायी एसडीएम कार्यालय, खुले में लगा दिया सरकारी फाइलों का ढेर

अंबाला कैंट में जहां लघु सचिवालय का निर्माण कार्य चल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 07:37 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 07:37 AM (IST)
खेल छात्रावास में अस्थायी एसडीएम कार्यालय, खुले में लगा दिया सरकारी फाइलों का ढेर
खेल छात्रावास में अस्थायी एसडीएम कार्यालय, खुले में लगा दिया सरकारी फाइलों का ढेर

जागरण संवाददाता, अंबाला : अंबाला कैंट में जहां लघु सचिवालय का निर्माण कार्य चल रहा हे, वहीं एसडीएम कार्यालय को खेल छात्रावास में अस्थायी तौर पर शिफ्ट किया गया है। ऐसे में कार्यालय से संबंधित रिकार्ड को भी इसी छात्रावास में लाया गया है, जहां इसे खुले में ढेर लगाकर छोड़ दिया गया है। ऐसे में इस सरकारी दस्तावेजों का कभी भी कोई नाजायज फायदा उठा सकता है। जिस हिस्से में यह रिकार्ड रखा गया है, वहां पर कोई पहरेदारी तक नहीं है। हालांकि बताया जा रहा है कि इस रिकार्ड को सलीके से लगाने के लिए कर्मचारी लगाए हैं, लेकिन फिलहाल यह खुले में ढेर में ही पड़ा है।

अंबाला कैंट के वार हीरो•ा मेमोरियल स्टेडियम का खेल छात्रावास बनकर तैयार है। दूसरी ओर जिस इमारत में एसडीएम कार्यालय चल रहा था, उसे तोड़ा जाना है। ऐसे में एसडीएम कार्यालय को अस्थायी तौर पर खेल छात्रावास में शिफ्ट कर दिया गया। ग्राउंड फ्लोर पर कार्यालय चलाया जा रहा है। यहीं पर एसडीएम कार्यालय से रजिस्ट्रियों सहित वाहन व चालक लाइसेंस आदि का रिकार्ड भी लाया गया है। लेकिन इस रिकार्ड को खुले में दो अलग-अलग ढेर बनाकर छोड़ दिया गया है। यह काफी कीमती रिकार्ड है, जिसका कोई भी व्यक्ति गलत इस्तेमाल कर सकता है। इसकी निगरानी के लिए भी कर्मचारी की ड्यूटी नहीं लगाई गई है। यदि किसी रिकार्ड की फाइल चैक करनी है, तो इसके लिए खासी मशक्कत करनी पड़ सकती है। अब इस रिकार्ड को कितने दिनों में ठीक से किसी कमरे में शिफ्ट किया जाएगा, कहा नहीं जा सकता, लेकिन लापरवाही उजागर हो रही है।

chat bot
आपका साथी