टेलेंट शो में दिखाया दमखम, जीतने वाले हुए सम्मानित

फोटो नंबर 6 7 9 10 12 13 व 19 - देव समाज कालेज फार ग‌र्ल्स जीएमएन कालेज व आर्य ग‌र्ल्स क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 06:19 AM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 06:19 AM (IST)
टेलेंट शो में दिखाया दमखम, जीतने वाले हुए सम्मानित
टेलेंट शो में दिखाया दमखम, जीतने वाले हुए सम्मानित

फोटो नंबर :: 6, 7, 9, 10, 12, 13 व 19

- देव समाज कालेज फार ग‌र्ल्स, जीएमएन कालेज व आर्य ग‌र्ल्स कालेज में किया गया आयोजन

जागरण संवाददाता, अंबाला: कालेजों में आयोजित टेलेंट शो में विद्यार्थियों ने मंच पर जमकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। किसी ने गीत सुनाए, तो किसी ने भंगड़ा व डांस कर दिल जीता। यह आयोजन अंबाला शहर के देव समाज सहित कैंट के गांधी मेमोरियल नेशनल कालेज व आर्य ग‌र्ल्स कालेज में किए गए। विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। दर्शकों ने भी विद्यार्थियों का जमकर हौसला बढ़ाया ।

------------

फोटो नंबर :: 6, 7, 9

देव समाज कालेज फार ग‌र्ल्स

देव समाज कालेज फार ग‌र्ल्स में आयोजित टेलेंट शो की अध्यक्षता कालेज की प्राचार्य अनीता शर्मा ने की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति में कोई न कोई प्रतिभा छिपी होती है। प्रतियोगिताओं द्वारा छात्रावस्था में ही युवाओं की प्रतिभा को पहचान कर उन्हें निखारने, तराशने का कार्य किया जाता है।कार्यक्रम का संयोजन प्रो. शुभदा ठाकुर ने किया, जबकि प्रो. मुक्ता अरोड़ा, प्रो. जसप्रीत कौर, प्रो.नीतिका बजाज, प्रो. रीना शर्मा, प्रो. शालिनी, प्रो. गीतांजलि, प्रो. पूनम रानी, प्रो. पिकी बजाज, प्रो. जसप्रीत सिंह, प्रो. मोनिका, प्रो. पूनम एवं गगनप्रीत सिंह ने इस कार्यक्रम में सहयोग दिया।

यह रहा परिणाम

प्रश्नोत्तरी

प्रथम - टीम ए - आनंदप्रीत एवं नेहा (बीकॉम प्रथम वर्ष)

द्वितीय - टीम डी- संजना और राजबीर (बीए प्रथम वर्ष)

तृतीय - टीम बी- सतिदर, ज्योति (बीकॉम, प्रथम वर्ष)

गायन प्रतियोगिता

प्रथम - वंशिका, बीए प्रथम वर्ष

द्वितीय - लवप्रीत कौर, बीए प्रथम वर्ष

तृतीय - रतविदर कौर, बीए प्रथम वर्ष

नृत्य प्रतियोगिता

प्रथम - नेहा, बीकॉम प्रथम वर्ष

द्वितीय - डिम्पल, बीकॉम प्रथम वर्ष

तृतीय - कोमल, बीए प्रथम वर्ष

----------------

फोटो नंबर :: 10, 12, 13

आर्य ग‌र्ल्स कालेज अंबाला कैंट

कालेज की प्राचार्य डा. अनुपमा शर्मा की अध्यक्षता में टेलेंट हंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान 95 छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि अंजना गुप्ता प्रधान इनरव्हील अंबाला छावनी रहीं जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर क्लब की सचिव वंदना गोयल ने भाग लिया। प्राचार्य ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं छात्राओं की प्रतिभाओं को निखारने का मंच प्रदान करती हैं। हर व्यक्ति एक हुनर लेकर पैदा होता है। बस उस हुनर को दुनिया के सामने लाए। निर्णायक मंडल की भूमिका डा. संध्या गौतम, प्रो. ममता जैन, डा. सुमन, डा. सरिता, प्रो. आस्था, डा. अनीता, डा. रंजू, डा. शचि, डा. अनु ने निभाई। इस दौरान यूथ क्लब की इंचार्ज प्रो. सिल्वी, डा. सुनीता, डा. अनु, संदीप, मुकेश मौजूद रहे।

यह रहे परिणाम

काव्य पाठ प्रतियोगिता

प्रथम पुरस्कार सुषमा बीए तृतीय वर्ष व कनु एमकॉम प्रथम वर्ष, द्वितीय पुरस्कार मोनिका बीए प्रथम वर्ष व खुशी, बीए प्रथम वर्ष, तृतीय पुरस्कार अंजलि, बीकॉम तृतीय वर्ष व दीक्षा बीए प्रथम वर्ष।

भाषण प्रतियोगिता

प्रथम पुरस्कार आरती बीकॉम तृतीय वर्ष, द्वितीय पुरस्कार सुषमा बीए तृतीय वर्ष व अलका कुमारी एमए द्वितीय वर्ष, तृतीय पुरस्कार मीनाक्षी बीए तृतीय वर्ष, ज्योति बीकॉम प्रथम वर्ष तथा नैन्सी बीए द्वितीय वर्ष।

मोनो एक्टिग

प्रथम पुरस्कार आस्था बीकॉम प्रथम वर्ष, द्वितीय पुरस्कार सुमन बीए तृतीय वर्ष व सिमरन बीकॉम द्वितीय वर्ष तथा तृतीय पुरस्कार कोमल बीकॉम तृतीय वर्ष।

मिमक्री प्रतियोगिता

प्रथम पुरस्कार आस्था बीकॉम प्रथम वर्ष, द्वितीय पुरस्कार आरती बीकॉम तृतीय वर्ष को दिया गया।

चित्रकला प्रतियोगिता

प्रथम पुरस्कार आरती बीकॉम तृतीय वर्ष व खुशबू बीए प्रथम वर्ष, द्वितीय पुरस्कार अनुषका फातिमा बीए द्वितीय वर्ष व शीतल बी.कॉम द्वितीय वर्ष, तृतीय पुरस्कार शोभा बीकॉम प्रथम वर्ष व दिव्या बीकॉम प्रथम वर्ष।

वाद्य वादन प्रतियोगिता

प्रथम पुरस्कार नीशू बीए तृतीय वर्ष, द्वितीय पुरस्कार कोमल राणा बीए द्वितीय वर्ष, तृतीय पुरस्कार मनप्रीत कौर बीए प्रथम वर्ष।

गायन प्रतियोगिता

प्रथम पुरस्कार शिवानी बीए तृतीय वर्ष, द्वितीय पुरस्कार शिवांगी बीए प्रथम वर्ष व सिमरन बीकॉम प्रथम वर्ष, तृतीय पुरस्कार में मोनिका बीए प्रथम वर्ष।

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

प्रथम पुरस्कार महक जेसिका, दीया व प्रीति, द्वितीय पुरस्कार गुरलीन, शोभा, अमनप्रीत, दिव्या, तृतीय पुरस्कार आशा, मोहिनी व साक्षी।

नृत्य प्रतियोगिता

प्रथम पुरस्कार आस्था बीकॉम प्रथम व पेरी बीकॉम प्रथम वर्ष, द्वितीय पुरस्कार समिति बीए प्रथम वर्ष व चितरांशी बीए प्रथम वर्ष, तृतीय पुरस्कार विभा बीकॉम प्रथम वर्ष व सिमरन बीकॉम प्रथम वर्ष ।

---------------------

फोटो नंबर :: 19

गांधी मेमोरियल नेशनल कालेज अंबाला कैंट

गांधी मेमोरियल नेशनल कालेज में टेलेंट शो का आयोजन प्राचार्य डा. राजपाल सिंह के निर्देश में हुआ। विद्यार्थियों ने इस में उत्साह के साथ भाग लिया। महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्य डा. अंजू जैन ने कहा कि विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का संपूर्ण एवं सर्वांगीण विकास करने के लिए ऐसी गतिविधियों का समय समय पर आयोजित होना बहुत आवश्यक है। प्रतियोगिता के सह- संयोजक डा. कृष्ण कुमार पूनियां ने बताया कि निर्णायक के रूप में डा. अनुराधा, डा. राजेंद्र देशवाल, डा. मीनू राठी, डा. शिखा जग्गी, डा. रवनीत कौर, डा. तृप्ति शर्मा, डा. रितु गुप्ता, डा. अनीश, डा. मंजीत कौर, डा. चंद्रपाल पूनियां व डा. अंशु चौधरी ने निभाई, जबकि प्रोफेसर सज्जन सिंह, डा. सीमा कंसल, डा. एसके पांडे उपस्थित रहे।

यह रहे परिणाम

- कविता पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रतीक्षा, द्वितीय स्थान निकिता और तृतीय स्थान पर केतन रहे ।

- एकल अभिनय में प्रथम स्थान युवराज, द्वितीय स्पर्श, तृतीय कमलप्रीत रहे और सांत्वना पुरस्कार राहुल

- भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आस्था व द्वितीय स्थान योगिता

- पेंटिग में प्रथम स्थान प्राची गौड, द्वितीय स्थान पर दीपा और तृतीय स्थान पर युवराज

- गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रजनीश, द्वितीय स्थान पर नवीन और तृतीय स्थान पर प्रिया सेन

- वादन प्रतियोगिता में प्रथम रमन तंवर, द्वितीय नवीन व तृतीय स्थान पर प्रियंका

- नृत्य प्रतियोगिता में प्रीति प्रथम स्थान, साहिल द्वितीय व तृतीय रोशनी

- मिमिक्री में प्रथम स्थान राधिका, द्वितीय स्थान युवराज व तृतीय स्थान आस्था ।

chat bot
आपका साथी