विद्यार्थियों की प्रस्तुति से तालियां बजाने पर किया मजबूर

एंजल्स पब्लिक स्कूल बराड़ा में वार्षिक उत्सव समारोह का आयोजन किया गया। मुख्यातिथि के तौर पर एडीजीपी डा. आरसी मिश्रा व विशिष्ट अतिथि एसडीएम दीपक पुंडीर उपस्थित रहे। डॉ. मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 09:15 AM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 09:15 AM (IST)
विद्यार्थियों की प्रस्तुति से तालियां बजाने पर किया मजबूर
विद्यार्थियों की प्रस्तुति से तालियां बजाने पर किया मजबूर

संवाद सहयोगी, बराड़ा: एंजल्स पब्लिक स्कूल बराड़ा में वार्षिक उत्सव समारोह का आयोजन किया गया। मुख्यातिथि के तौर पर एडीजीपी डा. आरसी मिश्रा व विशिष्ट अतिथि एसडीएम दीपक पुंडीर उपस्थित रहे। डॉ. मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नन्हें-मुन्नें बच्चों ने गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का आगाज किया। बच्चों ने डिस्को, ब्राजील डांस, नृत्य, भगड़ा, गिद्दा आदि प्रस्तुतियां दे उपस्थित जनसमूह को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। एडीजीपी मिश्रा ने उपस्थित अभिभावकों को अपने व अपने बच्चों के जन्म दिन पर एक पौधा लगाने के लिए प्रेरित भी किया। फन्नी कलासरूम व माता-पिता की शिकायतों का पिटारा एक कव्वाली के माध्यम से बच्चों ने प्रस्तुत किया और छात्र हर्ष धीमान ने पढ़ने के इच्छुक अभावग्रस्त बालक की मनोदशा को एक नृत्य नाटिका द्वारा पेश कर सभी को भावुक कर दिया। कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों ने बढ़ते वृद्धाश्रम के चलन और वृद्धों की भावनाओं को बाखूबी प्रस्तुत किया। इसके अलावा कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों द्वारा बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओ, नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने स्वच्छ भारत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण यू.वी. एक्ट 'दशावतार' रहा, जिसने श्रोताओं को सांस रोकने पर मजबूर कर दिया। समारोह के दौरान चेयरमैन भूपेन्द्र राणा व मेनेजर पुष्पेन्द्र राणा द्वारा 7वें टैलेंट सर्च एगजाम के विजेताओं को फ्रिज, एलईडी आदि कुल 80 पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा कक्षा 12 वीं के हरमन, आकांक्षा, वंशिका को 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के पुरस्कार से नवाजा गया। इस मौके पर ¨प्रसिपल वीना मेहता, चेयरमैन भूपेन्द्र राणा, ¨प्रसीपल हरपाल ¨सह, शिक्षिका राजेन्द्र, प्रिया, सोनिया, शालिनी, हिमानी, वंदना, आरती, नेहा, बबली, मनदीप,रणजीत, पार्थ सहित स्कूल का अन्य स्टाफ व अभिभावक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी