स्ट्रीट लाइट खराब, 6 माह से पसरा है अंधेरा

बराड़ा रेलवे लाइन पार एरिया की स्ट्रीट लाइटें लंबे समय से बंद पड़ी हैं ।इस ओर नगर पालिका (नपा) द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 05:43 AM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 06:16 AM (IST)
स्ट्रीट लाइट खराब, 6 माह से पसरा है अंधेरा
स्ट्रीट लाइट खराब, 6 माह से पसरा है अंधेरा

बलकार सिंह, बराड़ा

बराड़ा रेलवे लाइन पार एरिया की स्ट्रीट लाइटें लंबे समय से बंद पड़ी हैं ।इस ओर नगर पालिका (नपा) द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया। इसके अलावा गंदगी की सफाई न होना, सड़कों की हालत खस्ता है। इस बारे में अफसरों को भी शिकायतें दी गई हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। यह समस्याएं लगातार बढ़ रही है। रेलवे लाइन के बार बाजार में 14 स्ट्रीट लाइटें पिछले लगभग 6 महीने से बंद पड़ी हैं लेकिन इस ओर नगरपालिका के अधिकारी ध्यान दे रहे हैं। उल्लेखनीय है कि बराड़ा में रेलवे लाईन पार रोड पर नगरपालिका की ओर से लगाई गई स्ट्रीट लाइटें पिछले लगभग 6 महीने से खराब पड़ी है। इनको ठीक करने के लिए दुकानदार कई बार नगरपालिका से गुहार लगा चुके है लेकिन इसके बावजूद भी नपा बराड़ा इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। दुकानदारों का कहना है कि बराड़ा फाटक से लेकर अधोया रोड तक लगी लगभग 14 स्ट्रीट लाइटें लगभग 6 महीने से खराब है। लाईट न जलने की वजह से शाम ढलते ही सड़कों पर अंधेरा छा जाता है जिससे आने जाने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। लाइटों को बिजली सप्लाई देने वाला मीटर भी पिछले लगभग डेढ़ महीने से जला हुआ है।

----------- फोटो नंबर :: 154

स्थानीय दुकानदार रोहित ने बताया कि समस्या काफी समय से है, जबकि इस बारे में अफसरों को भी बताया गया है, लेकिन कोई नहीं सुनता। ----------- फोटो नंबर :: 155

दुकानदार विशु कुमार का कहना है कि शाम होने के अंधेरा छा जाता है। इस कारण से कभी किसी दुकानदार का बड़़ा नुकसान हो सकता है। ----------- फोटो नंबर :: 156

दुकानदार अशोक का कहना है कि समस्याओं को लेकर अफसर गंभीर नहीं हैं। यही कारण है कि स्ट्रीट लाइट खराब होने सहित अन्य समस्याएं बढ़ रही हैं। -----------

वर्जन

बिजली मीटर खराब होने के कारण लाइटें बंद पड़ी है। हमने इसकी लिखित शिकायत बिजली निगम कार्यालय में दे रखी है। जल्द ही नया मीटर लगने की संभावना है। नया मीटर लगवाने के लिए हम लोग प्रयास कर रहे है। - मनीष कुमार, पार्षद वार्ड नौ नगरपालिका बराड़ा

chat bot
आपका साथी