दुकान में छत के रास्ते से घुसकर सामान चुराए

अंबाला शहर के स्पाटू रोड पर चोर दुकान में चोरी के इरादे से घुसे। जहां एंट्री से पहले आने वाले सीसीटीवी को तोड़ते रहे। हालांकि इसके बाद भी उनके चेहरे उसमें कैद हो गए। चोरों ने दुकान में एंट्री छत पर लगे शटर को तोड़कर की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 08:00 AM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 08:00 AM (IST)
दुकान में छत के रास्ते से घुसकर सामान चुराए
दुकान में छत के रास्ते से घुसकर सामान चुराए

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : अंबाला शहर के स्पाटू रोड पर चोर दुकान में चोरी के इरादे से घुसे। जहां एंट्री से पहले आने वाले सीसीटीवी को तोड़ते रहे। हालांकि इसके बाद भी उनके चेहरे उसमें कैद हो गए। चोरों ने दुकान में एंट्री छत पर लगे शटर को तोड़कर की। इसके बाद चोरी को अंजाम दिया। पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

अंबाला शहर के मनाली हाउस के रहने वाले रमन खुराना ने पुलिस को शिकायत दी। जिसमें बताया कि उसकी मीरी पीरी चौक के स्पाटू रोड स्थित दुकान है। जिसमें पेंट सेनेटरी एवं बिजली के सामान की दुकान है। वह मंगलवार को सुबह जब दुकान पर पहुंचा तो देखा दुकान में सामान बिखरा पड़ा था। छत पर जाकर देखा तो शटर टूटा हुआ था। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपित ने गुल्लक से 14 हजार रुपये, डोंगल चोरी हो गई। इसके अलावा चार्जर आदि भी चोर दुकान से ले उड़े।

दुकान में चोरी करने वाले दोनों आरोपितों ने वारदात के दौरान अपने कपड़ों को उतार दिया। इसके बाद वारदात को अंजाम दिया। ताकि आरोपितों की कपड़े पहने होने के कारण पहचान न हो सके। आरोपितों ने सिर्फ सिर्फ और मुंह पर ही कपड़े से ओढ़ा हुआ है। हालांकि इसके बाद भी आरोपितों के चेहरे नजर आ रहे हैं। दोनों आरोपित युवा हैं। फिलहाल पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है।

---------------------- पेट दर्द का इलाज कराने आए युवक की सिविल अस्पताल में मौत

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : अंबाला शहर के परशुराम नगर के एक युवक की अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद स्वजन उपचार के लिए सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन यहां भी दर्द से राहत नहीं मिली। स्वजनों के कहने पर चिकित्सकों ने इंजेक्शन लगाए। लेकिन इसके कुछ ही देर बाद युवक ने दम तोड़ दिया।

अनिल ने बताया कि 22 वर्षीय भांजा अनिकेत रेहड़ी पर जूस का काम करता है। दोपहर साढ़े 12 बजे लेकर आए थे। चिकित्सक ने जांच की तो बताया कि यह नार्मल है। इसके बाद तकलीफ कम नहीं हुई तो वह फिर से डाक्टर के पास गए। स्वजनों ने आरोप लगाए की डाक्टर ने एक साथ तीन इंजेक्शन लगा दिए। जबकि मरीज की जांच तक नहीं की गई। पिता गाड़ी चलाते हैं। परशुराम कालोनी में रहता था। फिलहाल मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल स्थित शव गृह में रखवा दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद पता चल सकेगा कि युवक की मौत का कारण क्या था।

chat bot
आपका साथी