अभी भी शहर आइटीआइ में 882 सीटें खाली

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) में दाखिला के लिए दूसरी काउंसिलिग शुरू हो गई है। पहले दिन पोर्टल पर सभी रिक्त सीटों का ब्यौरा डाला गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 06:00 AM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 06:00 AM (IST)
अभी भी शहर आइटीआइ में 882 सीटें खाली
अभी भी शहर आइटीआइ में 882 सीटें खाली

जागरण संवाददाता, अंबाला : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) में दाखिला के लिए दूसरी काउंसिलिग शुरू हो गई है। पहले दिन पोर्टल पर सभी रिक्त सीटों का ब्यौरा डाला गया। काउंसिलिग का दूसरा दौर प्रदेश भर में शुरु हुआ है। अंबाला शहर आइटीआइ की मानें, तो यहां पर 1096 सीटें हैं, जिनमें से महज 214 सीटों पर ही विद्यार्थियों ने फीस भरी है। अब दूसरी काउंसिलिग में 882 सीटों पर फीस भरी जानी है। इसके तहत विद्यार्थी बीस अक्टूबर तक अपनी पसंद की आइटीआइ को भरेंगे, जिसके बाद दूसरी काउंसिलिग के लिए 22 अक्टूबर को काउंसिलिग के लिए मेरिट सूची जारी की जाएगी।

शहर आइटीआइ की मानें तो कारपेंटर एससीवीटी में 22, कंप्यूटर आपरेटर एंड प्रोग्रामिग असिस्टेंट एनसीवीटी में 33, ड्रेस मेकिग में 18 , इलेक्ट्रीशियन में 15, फिटर में 16, फिटर एससीवीटी में 20, इनफारमेशन कम्यूनिकेशन टेक्नालजी सिस्टम मेंटीनेंस में 18, मशीनिस्ट में 16, पेंटर जनरल में 18, प्लंबर में 42, रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिग टेक्नीशियन में 19, शीट मेटल वर्कर में 36, टर्नर में 10, वेल्डर में 15 तथा वेल्डर एनसीवीटी में 18 सीटें खाली हैं। इन ट्रेड में 388 में से 322 सीटें खाली हैं।

------------

मंत्री विज को दी शिकायत

जासं, अंबाला : प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज को बीसी बाजार के रहने वाले विजय कुमार ने शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि 25 सितंबर 2021 को उनकी पत्नी घर पर नहीं थी। उसकी बेटी महक, बेटा आर्यन घर पर थे। उन्होंने बताया कि इसी दिन उनके पड़ोस में रहने वाले राजू व उसकी मां अचानक उनके घर में आ गई। इस दौरान दोनों बच्चे घर पर थे, जबकि इन लोगों ने घर के दरवाजे तोड़ने लगे, जिसे देख बच्चे घबरा गए। बच्चों ने दरवाजा बंद कर लिया था, जबकि इन लोगों ने बच्चों के साथ अभद्र व्यवहार किया।

chat bot
आपका साथी