अस्पताल में स्टाफ नर्स का टोटा, एक दिन में दो शिफ्ट की ड्यूटी करने की मजबूरी

जागरण संवाददाता अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल में बेड की संख्या तो मुख्यालय से बढ़ा दी गई

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 10:14 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 10:14 AM (IST)
अस्पताल में स्टाफ नर्स का टोटा, एक दिन में दो शिफ्ट की ड्यूटी करने की मजबूरी
अस्पताल में स्टाफ नर्स का टोटा, एक दिन में दो शिफ्ट की ड्यूटी करने की मजबूरी

जागरण संवाददाता, अंबाला : छावनी के नागरिक अस्पताल में बेड की संख्या तो मुख्यालय से बढ़ा दी गई, लेकिन अभी भी स्टाफ की कमी बनी है। कोरोना की दूसरी लहर में अस्पताल के सभी बेड फुल हैं और मरीजों को दवा से लेकर टीका लगाने वाली स्टाफ नर्स की कमी बनी है। 200 बेड के नागरिक अस्पताल छावनी में स्वास्थ्य मुख्यालय से 90 स्टाफ नर्स के पद को स्वीकृति किया गया जबकि इस पर तैनाती मात्र 26 की है। 64 स्टाफ नर्स कम होने की वजह से अब यहां ड्यूटी कर रही महिला स्टाफ नर्स को एक दिन में दो शिफ्ट में काम करना पड़ता है। वर्कलोड तले दबती जा रही महिला स्टाफ नर्स को रेस्ट नहीं मिलने की वजह से अब स्वास्थ्य भी जवाब देने लगा है। अप्रैल 2021 में सेहत खराब होने की वजह से स्टाफ नर्स के छुट्टी के एक दर्जन से अधिक प्रार्थना पत्र प्रिसिपल मेडिकल अधिकारी के समक्ष पहुंचे। ऐसे में स्टाफ की कमी से स्वास्थ्य प्रभावित हो सकती है।

-----------------

स्टाफ नर्स के स्वीकृत और तैनाती

अस्पताल का नाम - स्वीकृत पद- तैनाती- खाली

नागरिक अस्पताल छावनी- 90-26-64

नागरिक अस्पताल शहर- 90- 31- 69

नारायणगढ़- 38-14-24

चौड़मस्तपुर- 19-9-10

मुलाना - 13-5-8

बराड़ा- - 13-6-7

शहजादपुर - 24-4-20

----------------- जिले के 90 फीसदी से अधिक अस्पतालों में स्टाफ नर्स की कमी है। छावनी में स्वीकृति पद के सापेक्ष 64 स्टाफ नर्स की संख्या कम होने की जानकारी सिविल सर्जन अंबाला डा. कुलदीप सिंह को दे दी गई है। सीएमओ कार्यालय से मुख्यालय को स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए लिखा जा चुका है।

- डा. राकेश सहल, प्रिसिपल मेडिकल अधिकारी छावनी।

chat bot
आपका साथी