फायर स्टेशन को विशेष ग्रांट, आग से महफूज रहेगा सदर एरिया

कंडम हो चुके अंबाला कैंट के फायर ब्रिगेड स्टेशन को संजीवनी मिल गई है। फायर स्टेशन को सरकार ने विशेष ग्रांट मंजूर कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 08:56 AM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 08:56 AM (IST)
फायर स्टेशन को विशेष ग्रांट, आग से महफूज रहेगा सदर एरिया
फायर स्टेशन को विशेष ग्रांट, आग से महफूज रहेगा सदर एरिया

जागरण संवाददाता, अंबाला : कंडम हो चुके अंबाला कैंट के फायर ब्रिगेड स्टेशन को संजीवनी मिल गई है। फायर स्टेशन को सरकार ने विशेष ग्रांट मंजूर कर दी है। अब इस फायर स्टेशन को नया रूप दिया जाएगा, जिसमें कई अहम बदलाव होंगे। फायर स्टेशन के अपग्रेड होने के बाद इस में जहां आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी, वहीं फायर फाइटिग के नए उपकरण भी मिलेंगे। इसके तहत 13.38 करोड़ रुपये का बजट मांगा था, जिसे सरकार की मंजूरी मिल चुकी है।

अंबाला कैंट फायर स्टेशन मे कई बार लेंटर से सीमेंट उखड़कर गिर चुका है, जबकि बरसात में छत टपकती है। अंबाला-जगाधरी रोड किनारे बने इस कार्यालय के पास कभी यहां पर फायर फाइटिग की ट्रेनिग भी दी जाती थी, लेकिन इन यह दिनों बंद है। कर्मचारियों के पास आधुनिक उपकरण नहीं हैं, जबकि फायर फाइटिग के सामान तक नहीं है। कुछ साल पहले इसको नया रूप देने के लिए प्रोजेक्ट बनाकर भेजा गया था।

------------

30 कर्मचारियों की संख्या और बढ़ेगी

फायर स्टेशन अंबाला कैंट में 30 कर्मचारियों की डिमांड भी भेजी गई है। इसकी स्वीकृति मिलते ही यहां कर्मियों की संख्या 54 हो जाएगी। इसके बाद फायर फाइटिग और ड्राइविग के लिए कर्मचारियों की कमी भी दूर होगी।

-----------

इस तरह से होगा कायाकल्प

स्पेशल ग्रांट मिलने के बाद नगर परिषद अंबाला कैंट के तहत बना फायर स्टेशन नए रूप में दिखाई देगा। तीन मंजिला बनने वाला यह स्टेशन आधुनिक होगा। यहां पर हाइड्रोलिक सीढ़ी मिलेगी, जबकि आधुनिक फायर फाइटिग सिस्टम मिलेगा। इसके साथ फायर फाइटिग के लिए उपकरण व फायरप्रूफ ड्रेस भी मिलेगी।

-----------

वर्जन

फायर ब्रिगेड के नए स्टेशन के लिए 13.38 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट बनाकर भेजा था। इस में मंजूरी आते ही टेंडर लगा दिया जाएगा।

- विनोद नेहरा, ईओ नगर परिषद अंबाला छावनी

chat bot
आपका साथी