एक दिन में डेंगू के छह मरीज पाजिटिव मिले, आंकड़ा 22 पहुंचा, फागिग को भूला निगम

जिले में एक दिन में डेंगू के छह मरीज मिले हैं अब डेंगू के मरीजों का ग्राफ 22 पहुंच गया है। बारिश होने से डेंगू के मरीजों का खतरा बढ़ा दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 07:52 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 07:52 PM (IST)
एक दिन में डेंगू के छह मरीज पाजिटिव मिले, आंकड़ा 22 पहुंचा, फागिग को भूला निगम
एक दिन में डेंगू के छह मरीज पाजिटिव मिले, आंकड़ा 22 पहुंचा, फागिग को भूला निगम

एक जागरण संवाददाता, अंबाला शहर: जिले में एक दिन में डेंगू के छह मरीज मिले हैं, अब डेंगू के मरीजों का ग्राफ 22 पहुंच गया है। बारिश होने से डेंगू के मरीजों का खतरा बढ़ा दिया है। इसके बावजूद भी नगर निगम ने वार्डों में फागिग का काम शुरू नहीं किया है। यहां तक वार्डों में फागिग के लिए शेडयूल भी जारी नहीं किया है। इसके विपरीत स्वास्थ्य विभाग जुलाई में फागिग के लिए पत्र भी लिख चुका है। इसके बावजूद निगम ने फागिग शुरू नहीं की है। मालूम हो कि डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को जागरूक करने का काम शुरू कर दिया है। वहीं गांव व शहर में हेल्थ वर्कर निर्माणाधीन बिल्डिग, घरों में कूलर और कालोनी में भरे पानी में डेंगू के लार्वा की जांच के लिए सर्वे का काम किया जा रहा है। वहीं गांव में आशा और आंगनबाड़़ी वर्कर लोगों को डेंगू के बुखार के लक्षण की जानकारी देने में जुटी है। वहीं संदिग्ध बुखार के मरीजों के एलाईजा टेस्ट के लिए नमूने लेने का काम भी जारी है। लैब में रोज करीब 30 से 35 नमूने जांच को पहुंच रहे हैं। डेंगू के मरीजों के लिए सिविल अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बना दिया है। यहां पर डेंगू के मरीजों को भर्ती किया जाएगा। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने लापरवाही बरतने वाले जैसे घरों की छतों पर बर्तन में भरा पानी, कूलर में डेंगू का लार्वा, घर के पास पानी भरने आदि पर करीब 5664 लोगों को नोटिस जारी हैं। वीरवार को डेंगू के छह नए मरीज मिले हैं। इसमें अंबाला शहर, छावनी और नारायणगढ़ से मरीज मिले हैं। जिले में डेंगू के मरीजों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है, जबकि पिछले वर्ष में डेंगू के 42 मरीज मिले थे। वहीं सितंबर में अभी तक डेंगू के 22 मरीज मिल चुके हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू को लेकर निगम को जुलाई में फागिग के लिए पत्र लिखा था। इसके बावजूद भी निगम की नींद नहीं खुली है। वार्डों में डेंगू से बचाव के लिए फागिग का काम शुरू नहीं किया है। इस संबंध में डिप्टी सिविल सर्जन डा. संजीव सिगला ने बताया कि नगर निगम को फागिग के लिए जुलाई में पत्र लिखा था। डेंगू के मरीजों का गिर रहा ग्राफ

वर्ष ------------डेंगू पाजिटिव

2016------------- 580 2017 ---------------325 2018 -------------110 2019---------------124 2020-------------42 2021--------------22

chat bot
आपका साथी