पानी के बढ़े हुए बिलों का विरोध में चलाया हस्ताक्षर अभियान

संवाद सहयोगी बराड़ा पानी के बढ़े हुए बिलों का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है। स्थानीय

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 06:35 AM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 06:35 AM (IST)
पानी के बढ़े हुए बिलों का विरोध में चलाया हस्ताक्षर अभियान
पानी के बढ़े हुए बिलों का विरोध में चलाया हस्ताक्षर अभियान

संवाद सहयोगी, बराड़ा: पानी के बढ़े हुए बिलों का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है। स्थानीय लोग विभिन्न मंचों पर विभाग को खूब खरी-कोटी सुना रहे हैं और विभाग से बिल माफ करने की गुहार लगा रहे हैं लेकिन विभाग के अधिकारी बिलों के भुगतान पर अड़े हुए है। इस मामले में बीते दिवस स्थानीय समाजसेवी संस्थाओं ने मेन बाजार में टेंट लगाकर व लोगों के घर-घर जाकर पानी के बिलों को माफ करने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया। प्रयास संस्था व अन्य समाजसेवी संस्थाओं की ओर से चलाए जा रहे इस हस्ताक्षर अभियान में अब तक दो हजार से अधिक लोग हस्ताक्षर कर पानी के बिलों को माफ करने की गुहार लगा चुके हैं। संस्थाओं के प्रतिनिधियों का कहना है कि विभाग के अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं। जो जिम्मेवारी उनकी 2016-17 में आमजन को मीटर लगवाने की सूचना देने की थी वो नहीं निभाई गई। न ही हर 6 महीने बाद जनता के पास पानी के बिल भिजवाए। उनका कहना है कि अगर अधिकारी उस समय यह दायित्व निभाते तो शायद आज आमजन को यह समस्या नहीं आती ओर आम आदमी उसी समय मीटर लगवा लेता जिससे कि बहुत से लोगों का बिल ज्यादा से ज्यादा 60 रुपए आता।

---------------------------

ये लोग हुए शामिल इस मौके पर अग्रवाल सभा प्रधान प्रमोद जैन, लाला लाजपत राय वरिष्ठ नागरिक सभा प्रधान बलवंत मेहता, प्रयास प्रधान विशाल सिगला, उम्मीद फाउंडेशन से पवित्र सिंह, प्रयास उपप्रधान कुलदीप गुप्ता, वार्ड 14 के पार्षद संदीप अरोड़ा, वरिष्ट सदस्य चंचल सिंह, रजनीश मेहता, गुरनाम सिंह, रामचंद्र गुप्ता, गोपी चंद छाबड़ा, राम लाल, सूरजभान मित्तल, जयप्रकाश वर्मा, जंगबीर राणा, अमन गर्ग, अमरीक सिंह, विजय शर्मा, मुकेश मित्तल, सतीश गर्ग, शिखर गुप्ता, अमरीक सिंह रिकू प्रधान, सौरभ मेहता, सुरिदर कुमार, नरेश कुमार सहित काफी संख्या में समाजसेवी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी