अंबाला छावनी और शहर में 17 हजार लोगों को लगी कोरोना रोधी वैक्सीन

छावनी विधानसभा क्षेत्र के 61 केंद्रों सहित पूरे जिले में 24 घंटे के भीतर 17 हजार से अधिक लोगों को कोरोनारोधी वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगाई गई। छावनी के सुभाष कालोनी योग व्यायामशाला एसडी कॉलेज डीएवी स्कूल रिवर साईड महेशनगर सुभाष पार्क अंबाला छावनी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल रामबाग रोड सदर बाजार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल पंजोखरा श्री राम मंदिर किस्मत नगर आर्य ग‌र्ल्स कॉलेज पटेल पार्क जीएमएन कॉलेज राजकीय कॉलेज गांव घेल खुर्द योग व्यायामशाला गांव घेल कलां व्यायामशाला गांव सपेड़ा गांव बब्याल गांव गरनाला योग व्यायामशाला समेत 61 बूथ बनाए गए थे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 06:00 AM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 06:00 AM (IST)
अंबाला छावनी और शहर में 17 हजार लोगों को लगी कोरोना रोधी वैक्सीन
अंबाला छावनी और शहर में 17 हजार लोगों को लगी कोरोना रोधी वैक्सीन

जागरण संवाददाता, अंबाला : छावनी विधानसभा क्षेत्र के 61 केंद्रों सहित पूरे जिले में 24 घंटे के भीतर 17 हजार से अधिक लोगों को कोरोनारोधी वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगाई गई। छावनी के सुभाष कालोनी योग व्यायामशाला, एसडी कॉलेज, डीएवी स्कूल रिवर साईड महेशनगर, सुभाष पार्क अंबाला छावनी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल रामबाग रोड सदर बाजार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल पंजोखरा, श्री राम मंदिर किस्मत नगर, आर्य ग‌र्ल्स कॉलेज, पटेल पार्क, जीएमएन कॉलेज, राजकीय कॉलेज, गांव घेल खुर्द योग व्यायामशाला, गांव घेल कलां व्यायामशाला, गांव सपेड़ा, गांव बब्याल, गांव गरनाला योग व्यायामशाला समेत 61 बूथ बनाए गए थे। वैक्सीनेशन कैंप का जायजा लेने के लिए प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज निकले। विज ने कहा कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पूरे हरियाणा में मेगा वैक्सीन डे मनाया जाएगा और राज्य के अढ़ाई लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। दाल बाजार स्थित जैन स्कूल में वैक्सीनेशन कैंप, डिसेंट कालोनी में गौरी शंकर धर्मशाला, महाराणा प्रताप भवन बब्याल व सनातन धर्म मंदिर धर्मशाला लाल कुर्ती में लगाये गये वैक्सीनेशन कैंप में कार्यकर्ताओं से बातचीत की तथा उनका उत्साहवर्धन किया।

------------ सीएमओ ने किया वैक्सीनेशन केंद्र का निरीक्षण

रविवार को जिले भर में लगाए गए वैक्सीनेशन केंद्रों का निरीक्षण सिविल सर्जन अंबाला डा. कुलदीप सिंह ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वैक्सीनेशन केंद्र पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों से कहा कि यहां आने वाले किसी भी व्यक्ति को परेशानी न होने पाए। इस दौरान सीएमओ के साथ प्रिसिपल मेडिकल अधिकारी राकेश सहल, कोविड इंचार्ज डा. विशाल गुप्ता, डा. सुखप्रीत सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी रहे।

------------- वैक्सीनेशन कार्य में बंटाया हाथ

गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के निर्देश पर लगाए गए वैक्सीनेशन केंद्रों पर भाजपा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य विभाग का सहयोग किया। इसमें विजेन्द्र चौहान, राजीव डिपल, अजय पराशर, बीएस बिद्रा, संजीव सोनी, नरेंद्र राणा, अनिल कौशल, श्याम सुंदर अरोड़ा, बलकेश वत्स, आशीष अग्रवाल, अभीकांत वत्स, विकास जैन, भारत कोचर, दीपक ओबराय, मोहित कौशिक, भोला विज, कैप्टन जय किशन शर्मा, विकास चौहान, तेजपाल डिपल, शील कुमार नैन, अजय गोयल, अजय बवेजा, राजू वाली, उमेश साहनी, प्रमोद शर्मा लक्की, सन्नी तुल्ली, नीलम शर्मा सहित अन्य रहे।

chat bot
आपका साथी