अंबाला में सड़क हादसे में सात शिक्षिकाएं घायल

वीरवार को अंबाला-दिल्ली हाईवे पर ईको गाड़ी व ट्रैक्टर ट्राली में हुई भिड़ंत में जहां चालक की मौत हो गई वहीं सात महिला शिक्षक भी घायल हुई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 07:35 AM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 07:35 AM (IST)
अंबाला में सड़क हादसे में सात शिक्षिकाएं घायल
अंबाला में सड़क हादसे में सात शिक्षिकाएं घायल

जागरण संवाददाता, अंबाला : वीरवार को अंबाला-दिल्ली हाईवे पर ईको गाड़ी व ट्रैक्टर ट्राली में हुई भिड़ंत में जहां चालक की मौत हो गई, वहीं सात महिला शिक्षक भी घायल हुई हैं। ये सभी गांव केसरी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में तैनात हैं। अंबाला कैंट के विभिन्न हिस्सों से ये रोजाना अपनी गाड़ी में अप-डाउन करती हैं। थाना पड़ाव पुलिस ने इस संबंध में कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक की पहचान बीसी बाजार अंबाला कैंट निवासी अशोक कुमार के रूप में हुई है। हादसे में सुषमा, मंजीत कौर, ज्योति, मीरा रानी, पिकी, ममता चौधरी व पूनम घायल हुई हैं।

जानकारी के अनुसार मनजीत कौर निवासी अशोक नगर महेश नगर, सुषमा रानी, मीरा रानी,ज्योति, पूनम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय केसरी में महिला टीचर्स तैनात हैं, जबकि ममता चौधरी गांव हलदरी व पिकी रानी गांव लंगरछन्नी जिला कुरुक्षेत्र में टीचर हैं। ये सभी एक गाड़ी में सवार होकर रोजाना अप-डाउन करती हैं, जबकि चालक अशोक कुमार निवासी कच्चा बाजार गाड़ी चलाता है। वीरवार दोपहर को सभी शिक्षिका ईको में सवार होकर अंबाला कैंट की ओर आ रहीं थीं। शाहपुर गांव के नजदीक एक ट्रैक्टर ट्राली ने ओवरटेक करते हुए कट मार दिया। इसी दौरान ईको गाड़ी इस ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। हादसे में गाड़ी के शीशे टूट गए, जबकि चालक अशोक कुमार बुरी तरह से घायल हो गया। सभी शिक्षिकाओं को काफी चोटें आईं।

हादसा देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पड़ाव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को अंबाला कैंट के नागरिक अस्पताल लाया गया। डाक्टरों ने चालक अशोक कुमार को चेक कर मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य सात टीचर्स का उपचार शुरू कर दिया। जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली द्वारा कट मारने के कारण यह गाड़ी टकरा गई। शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार को किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी