नियमों की अवहेलना पर 15 दुकानों के एसडीएम ने काटे चालान

संवाद सहयोगी नारायणगढ़ तमाम चेतावनियों के बावजूद नियम विरुद्ध दुकानदारी करने वाले 15 दुक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 08:27 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 08:27 AM (IST)
नियमों की अवहेलना पर 15 दुकानों के एसडीएम ने काटे चालान
नियमों की अवहेलना पर 15 दुकानों के एसडीएम ने काटे चालान

संवाद सहयोगी, नारायणगढ़ : तमाम चेतावनियों के बावजूद नियम विरुद्ध दुकानदारी करने वाले 15 दुकानदारों के चालान सोमवार को एसडीएम डा. वैशाली शर्मा ने काटे। इन सभी पर एक-एक हजार रुपये जुर्माना किया गया है। इस दौरान नगरपालिका और पुलिस की टीम उनके साथ रही। बाजार व पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र में जिन दुकानदारों ने गाइडलाइन और नियमों की अवहेलना की हुई थी, उनके चालान किये गये। ऐसे 15 दुकानदारों के एक-एक हजार रूपये के चालान किये गये है। एसडीएम डॉ. वैशाली शर्मा ने कहा कि महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा के दौरान सभी को नियमों का पालन करना है। निरीक्षण के दौरान जो भी नियमों की अवहेलना करता पाया जाएगा उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। जो नियम हैं उनका सभी ने पालन करना है। यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

chat bot
आपका साथी