स्कूलों में शिकायत और सुझाव पेटी लगाएं : एसडीएम

संवाद सहयोगी, नारायणगढ़ : स्कूल सेफ्टी ओडिट करने, महिला पुलिस थाना के सहयोग से स्कूलों सुझाव पेटियां रखवाई जाएं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Dec 2018 10:07 PM (IST) Updated:Tue, 11 Dec 2018 10:07 PM (IST)
स्कूलों में शिकायत और सुझाव पेटी लगाएं : एसडीएम
स्कूलों में शिकायत और सुझाव पेटी लगाएं : एसडीएम

संवाद सहयोगी, नारायणगढ़ : स्कूल सेफ्टी ओडिट करने, महिला पुलिस थाना के सहयोग से स्कूलों में पोक्सो की वर्कशॉप, विद्यार्थियों खासकर छात्राओं के लिए सेल्फ डिफेंस ट्रे¨नग आयोजित कराई जाए।

एसडीएम अदिति अपने कार्यालय में स्कूल सेफ्टी नियमों की पालना को लेकर प्राइवेट स्कूलों के ¨प्रसिपल और मुख्याध्यापकों की बैठक को संबोधित कर रही थी। उन्होंने स्कूलों में शिकायत एवं सुझाव पेटी लगवाने, छात्र-छात्राओं तथा स्टाफ के अलग-अलग शौचालयों होने चाहिए। बच्चों एवं अभिभावकों तथा टी¨चग/नॉन टी¨चग स्टाफ के पास भी आइकार्ड होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि स्कूल बस के चालक-परिचालक यूनिफार्म, नेम प्लेट, विजिटर रजिस्टर मैनेटेन, फ‌र्स्ट एड किट, स्कूल के संवेदनशील क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगे होने चाहिए।

chat bot
आपका साथी