पोर्टल पर मिस मैच का वेरिफिकेशन करने खेत पहुंचीं एसडीएम

एसडीएम डा. वैशाली शर्मा ने मेरी फसल मेरा ब्योरा के पोर्टल पर डाटा के मिस मैच का वेरिफिकेशन करने के लिए पतरेहड़ी बिचपड़ी नगौली लालपुर तथा अंबली गांवों के खेतों का निरीक्षण करके किया। उन्होंने कहा कि डाटा वेरिफिकेशन का मकसद यह है की मंडियों में अपनी फसल को लेकर आने वाले किसानों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 05:45 AM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 05:45 AM (IST)
पोर्टल पर मिस मैच का वेरिफिकेशन करने खेत पहुंचीं एसडीएम
पोर्टल पर मिस मैच का वेरिफिकेशन करने खेत पहुंचीं एसडीएम

संवाद सहयोगी, नारायणगढ़/शहजादपुर : एसडीएम डा. वैशाली शर्मा ने मेरी फसल मेरा ब्योरा के पोर्टल पर डाटा के मिस मैच का वेरिफिकेशन करने के लिए पतरेहड़ी, बिचपड़ी, नगौली, लालपुर तथा अंबली गांवों के खेतों का निरीक्षण करके किया। उन्होंने कहा कि डाटा वेरिफिकेशन का मकसद यह है की मंडियों में अपनी फसल को लेकर आने वाले किसानों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो। उन्होंने किसानों ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण कराए जाने के बारे में जानकारी ली। एसडीएम ने कहा कि तीन एजेंसियों के डाटा को जांचने के लिए सरकार द्वारा अधिकारियों की डयूटी लगाई गई है। इस दौरान कानूनगो तरसेमचंद, पटवारी नरेश कुमार, प्रवीण कुमार आदि गांवों के पटवारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी