एसडीएम की चेकिग में एक दर्जन बूथों पर गैरहाजिर मिले बीएलओ, कारण बताओ नोटिस जारी

एसडीएम नारायणगढ़ डा. वैशाली शर्मा ने एक दर्जन मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 05:50 AM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 05:50 AM (IST)
एसडीएम की चेकिग में एक दर्जन बूथों पर गैरहाजिर मिले बीएलओ, कारण बताओ नोटिस जारी
एसडीएम की चेकिग में एक दर्जन बूथों पर गैरहाजिर मिले बीएलओ, कारण बताओ नोटिस जारी

-एसडीएम नारायणगढ़ डा. वैशाली शर्मा ने एक दर्जन मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण -मतदाताओं से 15 दिसंबर 2020 तक मांगी गई हैं दावे व आपत्तियां

संवाद सहयोगी, नारायणगढ़ :

एसडीएम एवं निर्वाचक पंजीयन अधिकारी नारायणगढ़ डा. वैशाली शर्मा ने रविवार को मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। करीब एक दर्जन से अधिक बूथ पर बीएलओ गैरहाजिर मिले। इन सभी को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है।

उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य के सभी 90 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों का एक जनवरी 2021 को अहर्ता तिथि मानकर 16 नवंबर 2020 को ड्राफ्ट प्रकाशन करवाया गया है। सूची को अंतिम रूप देने से पहले मतदाताओं से 15 दिसंबर 2020 तक दावे तथा आपत्तियां मांगी गई हैं।

एसडीएम ने बताया कि केंद्रीय निर्वाचन आयोग की तरफ से 28 नवंबर व 29 नवंबर 2020 तथा 12 दिसंबर व 13 दिसंबर 2020 को विशेष अभियान के दिन सभी बूथ स्तर अधिकारी सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान केंद्रों पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसके दृष्टिगत उन्होंने बूथों पर बीएलओ की तैनाती व वोट बनवाने, कटवाने या वोट संबंधी किसी प्रकार का संशोधन करवाने संबंधी किए जाने वाले कार्यो एवं व्यवस्थाओं को लेकर ही उन्होंने मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया है।

यहां नहीं मिले बीएलओ

गांव काठेमाजरा, जंगूमाजरा, हुसैनी, बीडीपीओ ऑफिस नारायणगढ़ में बने बूथ, पीडब्ल्यूडी ऑफिस में स्थित बूथ तथा राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारायणगढ़ में बने बूथों का निरीक्षण किया। यहां पर बीएलओ नहीं मिलें। इसी प्रकार शहजादपुर के बूथ नंबर 137 व 138 पर भी बीएलओ नहीं मिले, जिन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा गया है। इसके अलावा उन्होंने शहजादपुर के बूथ नंबर 133, 134, 135, 136 तथा माजरा गांव के बूथ नंबर 105, 106, 107 का भी निरीक्षण किया। बीएलओ द्वारा किए जा रहे वोट संबंधी कार्यो की जानकारी प्राप्त करने के साथ-साथ वहां मौजूद लोगों से बातचीत भी की गई।

chat bot
आपका साथी