ट्रामा सेंटर में स्क्रीनिग का काम शुरू

नागरिक अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में आने लोगों की स्क्रीनिग का काम शुरू हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 06:36 AM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 06:36 AM (IST)
ट्रामा सेंटर में स्क्रीनिग का काम शुरू
ट्रामा सेंटर में स्क्रीनिग का काम शुरू

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर:

नागरिक अस्पताल के ट्रामा सेंटर में आने लोगों की स्क्रीनिग का काम शुरू हो गया है। अंबाला में हर रोज संक्रमित मरीजों का ग्राफ बढ़ रहा है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने ट्रामा सेंटर में आने वाले लोगों की स्क्रीनिग का काम शुरू कर दिया है। अभी तक अस्पताल में आने वाले मरीजों की ही स्क्रीनिग की जा रही थी।

स्वास्थ्य विभाग ने ट्रामा सेंटर में आने वाले मरीजों और तीमारदारों की स्क्रीनिग का काम भी शुरू कर दिया है। यहां पर मरीजों के एक्सरे, अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन भी की जाती है। इस वजह से दिन और रात में मरीजों के आने का सिलसिला जारी रहता है। इस संबंध में चिकित्सा अधिकारी डा. सन्नी भट्टी ने बताया कि ट्रोमा सेंटर में लोगों की सुविधा के लिए स्क्रीनिग का काम शुरू किया है। यहां पर लोगों को सैनिटाइज करने की सुविधा भी मिलेगी।

chat bot
आपका साथी