स्काडा सिस्टम : खराब हुई स्ट्रीट लाइट तो सीधे नगर परिषद में पहुंचेगी सूचना

नगर परिषद द्वारा छावनी में लगाई गयी स्ट्रीट लाइटों को सीधे विभाग से ही सुपरवाइजरी कंट्रोल एंड डाटा एक्विजशिन(स्काडा) सिस्टम द्वारा संचालित किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 09:20 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 09:20 PM (IST)
स्काडा सिस्टम : खराब हुई स्ट्रीट लाइट तो सीधे नगर परिषद में पहुंचेगी सूचना
स्काडा सिस्टम : खराब हुई स्ट्रीट लाइट तो सीधे नगर परिषद में पहुंचेगी सूचना

जागरण संवाददाता, अंबाला : नगर परिषद द्वारा छावनी में लगाई गयी स्ट्रीट लाइटों को सीधे विभाग से ही सुपरवाइजरी कंट्रोल एंड डाटा एक्विजशिन(स्काडा) सिस्टम द्वारा संचालित किया जाएगा। इससे किसी भी क्षेत्र में चालू स्ट्रीट लाइट अगर खराब होकर बंद हो जाती है तो लोगों को अलग से शिकायत दर्ज नहीं करानी होगी बल्कि विभाग में लगी स्काडा स्क्रीन पर सीधे पता चल जाएगा कि किस क्षेत्र की कौन से स्ट्रीट लाइट खराब है। इसके बाद कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचकर इसे ठीक करेगा। खराब स्ट्रीट लाइट की सूचना देने के लिए अब लोगों को कार्यलय तक आने की जरूरत नहीं रहेगी। अभी अंबाला छावनी के 31 वार्डों में अलग-अलग उर्जा क्षमता वाली कुल 11592 स्ट्रीट लाइटें लगी हुई हैं। इनमें से 6500 को एलइडी में बदला जा चुका है। मौजूदा समय में स्ट्रीट लाइट खराब होने की स्थिति में लोगों द्वारा नगर परिषद कार्यालय में शिकायत दर्ज करा दी जाती है। कई बार इसे ठीक करने में समय लग जाता है। अब ऐसा नहीं होगा। सेंट्रल कंट्रोल एंड मानटरिग सिस्टम (सीसीएमएस) पैनल को एलईडी लाइटों के ऊपर लगाकर इन्हें सीधे परिषद के स्काडा कक्ष से जोड़ा जायेगा। यहीं से सभी स्ट्रीट लाइटों को बंद चालू किया जा सकेगा। अगर कोई लाइट खराब होती है तो वह सीधे स्काडा स्क्रीन पर दिखेगी। इस बारे में नगर परिषद अंबाला सदर के कार्यकारी अधिकारी अपूर्व चौधरी ने बताया कि 13 हजार स्ट्रीट लाइटों पर पैनल लगाया जायेगा, जो नगर परिषद में बन रहे कंट्रोल रूम से संचालित होगा। सड़कों पर अंधेरे से मुक्ति मिलने की ओर बड़ा कदम साबित होगा।

chat bot
आपका साथी