उखड़ती सांसों को नहीं मिल रही ऑक्सीजन, फैक्ट्री से बरामद हुआ सिलेंडरों का जखीरा

जागरण संवाददाता अंबाला शहर उखड़ती सांसों को एक ओर भरा या खाली ऑक्सीजन सिलेंडर लेने क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 08:57 AM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 08:57 AM (IST)
उखड़ती सांसों को नहीं मिल रही ऑक्सीजन, फैक्ट्री से बरामद हुआ सिलेंडरों का जखीरा
उखड़ती सांसों को नहीं मिल रही ऑक्सीजन, फैक्ट्री से बरामद हुआ सिलेंडरों का जखीरा

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : उखड़ती सांसों को एक ओर भरा या खाली ऑक्सीजन सिलेंडर लेने के लिए नहीं मिल पा रहा, वहीं फैक्ट्रियों के स्टॉक में सिलेंडरों का जखीरा पड़ा है। अंबाला शहर से पंजोखरा रोड स्थित एक फैक्ट्री में प्रशासनिक टीम पहुंची, तो सिलेंडरों की गिनती की गई। 508 सिलेंडरों में से 303 भरे थे, जबकि 205 खाली थे। आरटीए गौरी मिड्डा के नेतृत्व में छापमारी की गई। इस दौरान पंजोखरा थाना प्रभारी मोहन लाल और उनकी टीम भी मौजूद रही। हालांकि फैक्ट्री की ओर से यह दलील दी गई कि इन सिलेंडरों में ऑक्सीजन नहीं है, जबकि दूसरी गैस है। हालांकि इस तर्क को नहीं माना गया और पहले चरण में पांच सिलेंडरों को जब्त किया गया। कुछ देर बाद ही फिर से टीम फैक्ट्री में पहुंची और सभी सिलेंडरों को गाड़ी में लोड कर जब्त कर लिया। अब इन सिलेंडरों के माध्यम से उन मरीजों को ऑक्सीजन गैस मिल पाएगा, जिनको इसकी जरूरत है। हालांकि अभी पंजोखरा पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। इस तरह हुई कार्रवाई

रेलवे के पुल बनाने वाली फैक्ट्री में ऑक्सीजन के सिलेंडर होने की सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को मिली। मरीजों को घर पर सिलेंडर उपलब्ध करवाने के लिए प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) गौरी मिड्डा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इन्हीं की देखरेख में बुधवार को टीम फैक्ट्री पहुंची। इस दौरान स्वास्थ्य महकमे से भी जुड़ा स्टाफ मौजूद रहा। फैक्ट्री में कामकाज जारी था, जिसके लिए अनुमति होने की बात कही गई। आक्सीजन सिलेंडरों की गिनती की गई, तो इसको लेकर भी फैक्ट्री की ओर से अपना पक्ष रखा गया है। पांच सिलेंडरों को पुलिस जिप्सी में लोड कर लिया गया और पंजोखरा थाने लाया गया। इसके कुछ देर के बाद ही आला अधिकारियों ने भी मामले को गंभीरता से लिया और वहां पड़े सभी सिलेंडरों को जब्त करने के आदेश दिए। इससे पहले टीम ने सिलेंडरों की वीडियोग्राफी कर ली थी। बाद में सभी सिलेंडरों को लोड कर कार्रवाई पूरी की गई। सिलेंडरों को जब्त कर लिया गया है : मिड्डा

आरटीए गौरी मिड्डा ने कहा कि फैक्ट्री से सिलेंडरों को जब्त किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। काफी संख्या में सिलेंडर भरे हुए थे, जबकि कई खाली मिले हैं। कार्रवाई कर रहे हैं : मोहन लाल

एसएचओ पंजोखरा थाना मोहन लाल ने बताया कि सिलेंडरों को फिलहाल जब्त कर लिया गया है। जैसे ही कोई शिकायत आएगी, मामला दर्ज कर लिया जाएगा। अभी तक मामला दर्ज नहीं किया गया है।

chat bot
आपका साथी