रोटरी अस्पताल, जीएम कालेज और बीपीएस प्लेनेटेरियम बनेगा वैक्सीनेशन केंद्र

जागरण संवाददाता अंबाला कोरोना रोधी वैक्सीन की पहली डोज के लिए एसडी कालेज पहुंच रहे य

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 10:51 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 10:51 AM (IST)
रोटरी अस्पताल, जीएम कालेज और बीपीएस प्लेनेटेरियम बनेगा वैक्सीनेशन केंद्र
रोटरी अस्पताल, जीएम कालेज और बीपीएस प्लेनेटेरियम बनेगा वैक्सीनेशन केंद्र

जागरण संवाददाता, अंबाला : कोरोना रोधी वैक्सीन की पहली डोज के लिए एसडी कालेज पहुंच रहे युवाओं की संख्या को देखते हुए छावनी में तीन सेंटर और बनाए जाने हैं। इसमें रोटरी अस्पताल अंबाला छावनी, जीएम कालेज और सुभाष पार्क के सामने बीपीएस प्लेनेटेरियम को युवाओं के लिए वैक्सीनेशन सेंटर बनाया जाएगा। यहां पर वैक्सीन की पहली डोज के लिए युवाओं को ऑनलाइन अप्वानटमेंट के लिए पोर्टल पर कॉलम बनाया जाना है। पोर्टल पर ऑनलाइन अप्वाइंट की सुविधा 15 मई के बाद मिलने लगेगी। पहले दिन इन तीन सेंटर पर 300-300 युवाओं को वैक्सीन की पहली डोज दी जाएगी। 2 मई से युवाओं को वैक्सीन लगाने के लिए ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट और टाइम शेड्यूल के अनुसार छावनी के एसडी कॉलेज में युवाओं को वैकसीन लगाई जा रही है। 10 दिन के भीतर करीब 3800 युवाओं को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है।

---------------

एसडी कालेज में पहली डोज वैक्सीनेशन पर एक नजर

दिनांक- पहली डोज का लक्ष्य - लगाई गई वैक्सीन की संख्या लगभग में

2 मई -300 - 270

3 मई - 300 -250

4 मई - 600 - 520

5 मई - 800 - 490

6 मई - 800 - 698

7 मई - 500 - 725

8 मई - 500 - 430

9 मई - 560 - 437

------------------ फोटो : 6

युवाओं के लिए तीन और वैक्सीनेशन सेंटर बनाए जाएंगे। अभी इसमें एक सप्ताह का समय लगेगा। जिले में पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध होने पर पोर्टल को अपडेट करके तीन सेंटर पर टाइम शेड्यूल युवा ले सकेंगे।

डा. विशाल गुप्ता, वैक्सीनेशन अधिकारी अंबाला छावनी।

chat bot
आपका साथी