दूरबीन चौक पर बेतरतीब खड़ी होती रोडवेज की बसों से लगता है जाम

- अड्डा परिसर से निकलने वाली बसें पुल के नीचे खड़ी होने से लोग परेशान

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Dec 2020 08:20 AM (IST) Updated:Sat, 05 Dec 2020 08:20 AM (IST)
दूरबीन चौक पर बेतरतीब खड़ी होती रोडवेज की बसों से लगता है जाम
दूरबीन चौक पर बेतरतीब खड़ी होती रोडवेज की बसों से लगता है जाम

- अड्डा परिसर से निकलने वाली बसें पुल के नीचे खड़ी होने से लोग परेशान

- हाईवे के सर्विस रोड पर बन बसों को काबू करना साबित हो रही टेढ़ी खीर फोटो : 31

जागरण संवाददाता, अंबाला :

रोडवेज बस से सफर करने वाले यात्रियों की भीड़ बढ़नी शुरू। दिल्ली बार्डर तक रोडवेज की बस यात्रियों को पहुंचा रही है। बस अड्डा परिसर से चंडीगढ़ या पंजाब की तरफ जाने वाली बसें दूरबीन चौक के फ्लाई ओवर के नीचे खड़ी हो जाती है। धीरे धीरे करके एक साथ पांच से सात बसें पुल के नीचे खड़ी हो जाती है। इन बसों के खड़ा होने से चंडीगढ़ की तरफ से आ रहे हाईवे के सर्विस रोड पर यातायात बाधित हो जाता है और जाम में सैकड़ों गाड़ियां फंस जाती है। इस व्यवस्था को सुधारने के लिए जब पुलिस ने एक रोडवेज बस चालक को समझाया तो बात चालान तक पहुंच गई थी। हालांकि इस मामले में रोडवेज स्टाफ ने पुलिस और बस चालक को समझाबुझा कर शांत कराया। ऐसे में अब यहां पर रोडवेज बस चालकों की मनमानी का नतीजा है कि आएदिन बस अड्डे से लेकर दूरबीन चौक तब जाम लगती है। लालकुर्ती पुलिस ने की सघन चेकिग

रोडवेज बस अड्डे पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए पड़ाव थाने की लालकुर्ती पुलिस ने सघन चेकिग अभियान चलाया। साथ ही बस अड्डा परिसर में बस का इंतजार कर रहे यात्रियों से कहा कि वह किसी भी संदिग्ध वस्तुओं को हाथ न लगाएं। इसमें घातक वस्तुएं हो सकती है। इसके अलावा रोडवेज पूछताछ केंद्र से समय समय पर लावारिश वस्तुओं को न छुएं संबंधी संदेश प्रसारित किए जा रहें हैं। वर्जन

पुल के नीचे रोडवेज की बस खड़ी करके सवारी उतारने और चढ़ाने से मना किया गया है। इसके लिए बस अड्डा के एसएस से लेकर अन्य अधिकारियों से वार्ता हो चुकी है। फ्लाईओवर के नीचे बस न खड़ी हो इसके लिए दो मुलाजिम लगाए गए हैं।

जय सिंह, चौकी इंचार्ज लालकुर्ती।

chat bot
आपका साथी