रोड स्वीपर मशीन से चमकेगा शहर, रैंकिग में भी होगा सुधार

शहर की सड़कें भी अब चमकती नजर आएगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Sep 2020 06:10 AM (IST) Updated:Sat, 05 Sep 2020 06:10 AM (IST)
रोड स्वीपर मशीन से चमकेगा शहर, रैंकिग में भी होगा सुधार
रोड स्वीपर मशीन से चमकेगा शहर, रैंकिग में भी होगा सुधार

फोटो संख्या 16

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर: शहर की सड़कें भी अब चमकती नजर आएगी। इसके लिए रोड स्वीपर मशीन से सड़कों और डिवाइडर की सफाई का काम शुरू कर दिया है। निगम को फरवरी में स्वच्छ भारत मिशन के तहत रोड स्वीपर मशीन मिली थी। अब स्वच्छता रैकिग में सुधार करने के लिए सड़कों की सफाई का काम तेज कर दिया गया है। इस मशीन में जीपीआरएस भी लगा हुआ है, जिससे मशीन की लोकेशन ऑफिस में अधिकारी बैठे देख सकते हैं। अब तक लिया गया सैनिटाइज का काम

कोरोना के कारण अब तक रोड स्वीपर मशीन से सैनिटाइज करने का काम लिया जा रहा था। इस मशीन में 400 लीटर का टैंक है, जो सैनिटाइज करने के काम में काफी प्रयोग होता है। इस संबंध में सहायक सफाई निरीक्षक राजकुमार ने बताया कि सड़कों और डिवाइडर की सफाई अब मशीन से शुरू करवा दी है।

chat bot
आपका साथी